छवि ने 99.94 परसेंटाइल प्राप्त कर आइआइटी मेन में पाया सर्वोच्च स्थान
यदुवंशी शिक्षा निकेतन के 111 विद्यार्थियों ने आइआइटी जेईई मेन (अखिल भारतीय इंजीनियरिग) प्रवेश परीक्षा में अच्छी परसेंटाइल से रिकार्ड तोड़ सफलता प्राप्त की है। विद्यालय की छात्रा छवि पुत्री राजकुमार ने क्लास रूम से शिक्षा प्राप्त कर 99.94 परसेंटाइल के साथ पूरे जिले में टाप किया। 99 परसेंटाइल से ऊपर चार विद्यार्थी 95 से ऊपर 29 तथा 90 से ऊपर 50 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की।

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: यदुवंशी शिक्षा निकेतन के 111 विद्यार्थियों ने आइआइटी जेईई मेन (अखिल भारतीय इंजीनियरिग) प्रवेश परीक्षा में अच्छी परसेंटाइल से रिकार्ड तोड़ सफलता प्राप्त की है। विद्यालय की छात्रा छवि पुत्री राजकुमार ने क्लास रूम से शिक्षा प्राप्त कर 99.94 परसेंटाइल के साथ पूरे जिले में टाप किया। 99 परसेंटाइल से ऊपर चार विद्यार्थी, 95 से ऊपर 29 तथा 90 से ऊपर 50 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की।
आशीष पुत्र राजकुमार ने 99.77, दीक्षांत काद्यान पुत्र नरेन्द्र कुमार ने 99.58 तथा नीरज पुत्र राजकुमार ने 99.02 परसेंटाइल प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके अतिरिक्त 30 विद्यार्थियों ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए। इनमें आदित्य 98.16, अदिति 97.5, तुषार 97.7, सुमित 97.7, समीर 96.79, पीयूष 96.69, रोहित 96.66, विपुल 96.14, लोकेश 96.6, अंकुश 96.17, अभिलाषा 95.9, अदित्य 95.67, मुसकान 95.5, अंशुल 95.45, जोगेन्द्र 95, गर्वित जैन 95, विपुल 95, संदीप 94.6, अजय 94.59, संकल्प 94.4 आदि विद्यार्थियों के नाम शामिल है।
निदेशक विजय सिंह यादव, वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव, चेयरपर्सन संगीता यादव और यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने इस शानदार सफलता पर विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर सीनियर सेकेंडरी हेड अरविन्द्र यादव, सेकेंडरी हेड नरेन्द्र यादव, सुन्दर सुहाग, को-आर्डिनेटर अनु परिहार सहित सभी कोचिग कक्षाओं के प्राध्यापक उपस्थित रहे। इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहती है छवि: छवि से बात करने पर उसने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के उचित मार्गदर्शन व अध्यापक एवं अभिभावकों के सहयोग को दिया। आशीष, नीरज व दीक्षांत ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति की सराहना करते हुए कहा कि वे आईआईटी एडवांस में अव्वल स्थान प्राप्त कर अपने देश में ही रह कर एक अच्छे इंजीनियर के रूप में भूमिका निभाकर देश सेवा करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।