भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि संगठन आज मनाएंगे स्थापना दिवस
जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़: योगऋषि स्वामी रामदेव के नेतृत्व में योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, संस्कार
जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़: योगऋषि स्वामी रामदेव के नेतृत्व में योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, संस्कार, वैदिक, आधुनिक शिक्षा व भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में लगे भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग समिति संगठन 5 जनवरी को अपना 24वां स्थापना दिवस मनाएंगे।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी नीरज आर्य व पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी निलेश मुदगल ने बताया कि 5 जनवरी 1995 को कनखल (हरिद्वार) में दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के नाम से प्रारम्भ हुई यह यात्रा आज लाखों कार्यकर्ताओं व करोड़ों समर्थकों के श्रद्धा व सहयोग से विश्वव्यापी आकर ले चुकी है। पतंजलि संगठन वर्तमान में देशभर में प्रतिदिन 2 लाख से अधिक निश्शुल्क नियमित योग कक्षाओं के माध्यम से करोड़ों भारतवासियों में स्वास्थ्य राष्ट्रवाद व संस्कारों की अलख जगा रहा है। देश की प्रत्येक आपदा की स्थिति में पतंजलि संगठन के कार्यकर्ता निष्काम भाव से सेवा कार्यों में जुट जाते हैं। संगठन अबतक देश में दस हजार करोड़ से अधिक के सेवा कार्य प्रारम्भ कर चुका है।
युवा प्रभारी बिरेन्द्र आर्य, सुशीला देवी, कार्यालय प्रभारी पवन देवास ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में दो बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। नारनौल, निजामपुर, अटेली व नांगल चौधरी के कार्यकर्ताओं ले लिए प्रात: 11 बजे यादव धर्मशाला नारनौल में तथा सतनाली, कनीना, महेंद्रगढ़ व सिहमा के कार्यकर्ताओं के लिए यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में दोपहर 2.30 बजे बैठक की जाएगी। इन बैठकों में वर्षभर के लक्ष्यों को निर्धारित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।