बालाजी मंदिर में हुआ भंडारे का आयोजन
शुक्रवार को शास्त्री नगर में स्थित संकट मोचन बालाजी के मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नारनौल: शुक्रवार को शास्त्री नगर में स्थित संकट मोचन बालाजी के मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। बालाजी मंदिर में प्रतिवर्ष फुलेरा दूज को भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे से पूर्व मंदिर प्रांगण में हवन किया गया, जिसमें कैप्टन अरविद कुमार प्रधान शास्त्री नगर मुख्य यजमान रहे। भंडारे में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण की। इस अवसर पर संकट मोचन बालाजी मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रधान कैप्टन महावीर सिंह, सचिव हंसराज, कोषाध्यक्ष कैप्टन यशपाल, राजेश कुमार, केहर सिंह खोश्या, वेद प्रकाश, रामकुमार, लालाराम, बलवंत व कालोनी के अन्य गणमान्य लोगों ने भंडारे में पहुंच कर सहयोग किया। कैप्टन महावीर सिंह ने बताया कि हर साल में मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। आस-पास के क्षेत्र में यह मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है। शुक्रवार को आयोजित किए गए कार्यक्रम में शास्त्री नगर के सभी निवासियों ने शिरकत की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।