Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र के लिए सीएससी के माध्यम से करें आवेदन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2020 05:18 PM (IST)

    वरिष्ठ नागरिकों को पहचान पत्र के लिए अब कार्यालयों के चक्कर नही लगाने होंगे।

    वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र के लिए सीएससी के माध्यम से करें आवेदन

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : वरिष्ठ नागरिकों को पहचान पत्र के लिए अब कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसके आवेदन व मूल दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित विभाग से करवाना होगा। आवेदन के सत्यापन के पश्चात वरिष्ठ नागरिक कार्ड मिल जाएगा। वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र बनवाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं नगर के मसानी चौक पर स्थित कॉमन सर्विस सेंटर के केंद्र प्रभारी अजय ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से बनाए जा रहे वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र बनवाने के लिए अपने जरूरी मूल दस्तावेज कॉमन सर्विस सेंटर पर ले जाकर अपना वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र बनवाने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। यह कार्ड राज्य सरकार की बहुत सी योजना का लाभ उठाने में उपयोगी होता है और राज्य सरकार की सरकारी परिवहन में 50 प्रतिशत तक का लाभ उठाने में बहुत ही उपयोगी होता है। केंद्र प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र बनवाने के लिए मूल दस्तावेज लाना जरूरी होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें