मंत्रिमंडल में अग्रवाल समाज को स्थान देने पर अभाअस ने जताया आभार
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता किशन चौधरी ने हिसार से विधायक डा. कमल गुप्ता को जगह देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

जागरण संवाददाता, नारनौल: अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता किशन चौधरी ने हिसार से विधायक डा. कमल गुप्ता को जगह देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि 26 माह पूर्व सरकार बनने की शुरुआत से ही अग्रवाल समुदाय को प्रतिनिधित्व देने की मांग उठाई जा रही थी। जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल में हिसार से विधायक डा. कमल गुप्ता को मंत्रीपद की शपथ दिलाए जाने पर संगठन द्वारा खुशी जताई है। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा सरकार में अग्रवाल समुदाय का जनप्रतिनिधित्व नहीं था, जिससे मेहनतकश एवं जिम्मेवारी से समाज के प्रति दायित्व निभाने वाले लोगों में रोष था। इस बात को अलग-अलग मंच पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लेकर भाजपा आलाकमान के सामने भी मुखर तरीके से संगठन द्वारा रखा गया था। अब मंत्रिमंडल में डा. कमल गुप्ता को स्थान देकर कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से अग्रवाल समुदाय में खुशी का माहौल है। उन्होंने सरकार व संगठन के इस निर्णय के लिए आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इस जनहित कार्य से अग्रवाल समाज खुलकर भाजपा के हर मोर्चे का समर्थन करेगा। वहीं जल्द ही नव नियुक्त मंत्री डा. कमल गुप्ता को नारनौल में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता केशव संघी, अधिवक्ता नितिन चौधरी, अधिवक्ता रामगोपाल अग्रवाल, शुभम कंछल, तुषार मित्तल, देवकीनंदन गोयल दोखेरा वाले, ओमप्रकाश तायल, मुकेश मामचंद मित्तल, हन्नु गर्ग, राघव चौधरी, हेमंत बंसल, प्रवीण संघी, टेकचंद तायल, शिवा सिघल, नितिन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, आशु अग्रवाल, निखिल जैन, गौरव अग्रवाल और दीपक जैन व अन्य लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।