डा. अजय चौटाला के जन्मदिन पर नारनौल में 245 यूनिट रक्त एकत्रित : सिकंदर गहली
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला के 61 वें जन्मदिन पर स्थानीय निजामपुर रोड सिटी मैरिज पैलेस में जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली द्वारा लगातार 15 वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

जागरण संवाददाता, नारनौल: जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला के 61 वें जन्मदिन पर स्थानीय निजामपुर रोड सिटी मैरिज पैलेस में जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली द्वारा लगातार 15 वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसका जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राव कंवर सिंह कलवाड़ी ने रिबन और पूर्व विधायक चौधरी मूलाराम ने केक काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर 61 किलो का केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस शिविर में स्वेच्छा से युवाओं ने कुल 245 यूनिट एकत्रित किया, जिसमें से 91 यूनिट नारनौल ब्लड बैंक तथा 154 यूनिट रोटरी क्लब फरीदाबाद को दी गई। शिविर आयोजक एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य सिकंदर गहली ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिसका पूरे विश्व में कोई विकल्प तैयार नहीं हो पाया है। जाट महासभा के प्रधान एडवोकेट विजयपाल ने रक्तदान शिविर आयोजित करने पर जजपा नेता सिकंदर गहली की खूब तारीफ की और उन्हें युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत बताया। रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर, सहायक सचिव पवन कुमार, प्रेम शर्मा, डा. सुरेंद्र, कृष्ण कुमार और एलटी चिटू के सहयोग से इस शिविर में रोटरी ब्लड बैंक चेरिटेबल ट्रस्ट फरीदाबाद की टीम को 154 यूनिट रक्त का दान किया गया। रक्त जुटाने के लिए रोटरी क्लब फरीदाबाद की ओर से डा. निलेश, सुनील कुमार, योगेश कुमारी व दीपक पहुंचे। यह रक्त फरीदाबाद में थैलेसीमिया से ग्रस्त करीब 170 बच्चों की रक्त की आवश्यकता पूर्ति के लिए दिया गया। शिविर में गांव गहली से पिता-पुत्र ने एकसाथ रक्तदान किया। इस मौके पर जजपा की राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी, राष्ट्रीय सचिव अनीता यादव, प्रदेश महासचिव मंजू चौधरी, जिलाध्यक्ष तेजप्रकाश एडवोकेट, महिला जिलाध्यक्ष सुलोचना ढिल्लो, युवा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, हलका अध्यक्ष सुरेंद्र पटीकरा, बेदू राता, हजारीलाल लंबोरा, सुरेश पटीकरा, रामकुमार मकसूसपुरिया, वीरेंद्र नंबरदार, रघुबीर सैनी, ओम गहली, महीपाल जटराणा, धर्मवीर यादव, संजय यादव, राजबीर बडेसरा, ईश्वर नांगल चौधरी, अमित एडवोकेट, मनीष शर्मा, सतबीर सरपंच, नवीन राव, नीतिश त्रिपाठी, देवेंद्र यादव, सुमेर यादव, बिल्लू बापड़ोली, अनमोल गुप्ता, सुरेंद्र ढिल्लो, चैनसुख तोताहेड़ी, कुलदीप यादव, कृष्ण यादव, संदीप गहली, सूरज ढिल्लो, अमित, मनोज गहली, प्रवीण जैलाफ, सत्तू खटीक, शेरू महरमपुर, पवन कुमार, सुनील कुमार, सुनील श्योराण, ब्रिजेश सैनी, महेंद्र सैनी, प्रवीण, अग्रिपाल, अजय, डा. कर्ण, विक्रम, जीतू, आदित्य, अरुण, कालू सैनी, नरेश सैनी, बावल से संजय, मोहरसिंह, जितेंद्र व बिल्लू मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।