राजपूत समाज की बैठक में कई अहम फैसले
संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़: सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध नहीं कराने पर राजपूत समाज खुद चंदा एकत्रि ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:
सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध नहीं कराने पर राजपूत समाज खुद चंदा एकत्रित कर जमीन खरीदेगा और धर्मशाला का निर्माण कराएगा। इसके लिए किसी राजनेता के सहारे नहीं रहकर अपने दम पर निर्माण कार्य आरंभ कराया जाएगा। साथ ही अब समाज की ओर से किसी भी राजनेता को राजपूती स्वाभिमान का प्रतीक साफा व तलवार भेंट नहीं की जाएगी। यह निर्णय राजपूत समाज की रविवार को बाबा जयरामदास मंदिर परिसर में हुई बैठक में लिया गया। अध्यक्षता ठाकुर रतन¨सह चेयरमैन ने की। बैठक में जिले के 64 राजपूत गांवों के प्रतिनिधियों के अलावा भिवानी, रेवाड़ी, चरखी-दादरी व सीमावर्ती राजस्थान प्रदेश के अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
इस बैठक में समाज के उत्थान एवं एकता के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा समाज की धर्मशाला का महेंद्रगढ़ में निर्माण कराने का संकल्प लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाज के हितों को सर्वोपरि मानते हुए इसमें राजनीति नहीं आने दी जाएगी। समाज के लोग अगर किसी भी पार्टी से संबंध रखते हैं तो वे केवल अपने व्यक्तिगत स्तर पर रख सकते हैं। समाज के कार्यों में राजनीति हावी नहीं होने दी जाएगी। मास्टर सतेन्द्र ¨सह ने कहा कि अब तक समाज को भ्रमित करके राजनेताओं ने अपने हितों की पूर्ति करने का प्रयास किया है। आगे समाज भला-बुरा समझकर निर्णय लेगा। सवाई ¨सह राठौड़ ने कहा कि उन्हें समाज ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे। विधानसभा चुनाव में इनेलो की ओर से प्रत्याशी रही निर्मला तंवर, पूर्ण¨सह निंबी, देशराज पाली, विक्की तंवर खुडाना, दिवान ¨सह शेखावत, संजय तंवर बसई, करणी सेना के जिला अध्यक्ष मनोज तंवर खेड़ी, संदीप ठाकुर निंबी, दिग्विजय ¨सह सतनाली, सुनील तंवर, विजय तंवर पाली, दलीप ¨सह पूर्व सरपंच पाथेड़ा, विनोद तंवर पाली, मोती ¨सह एडवोकेट, संजय शेखावत जड़वा की ढाणी, रुद्रपाल ¨सह जाट, राकेश तंवर बसई, दिनेश ¨सह बसई, सोहन ¨सह कांटी खेड़ी, राजकुमार शेखावत, निट्टू शेखावत, प्रवीण, रामबीर ¨सह भिवानी आदि ने बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर एडवोकेट मुकेश तंवर खेड़ी, राज ¨सह गौड़ अगिहार, मंजीत ¨सह, ठाकुर हेमंत ¨सह गौड़, सुनील तंवर पाली, कर्ण¨सह, सुरजीत ¨सह, राजकुमार पाली, शिब्बू तंवर, औम तंवर, प्रदीप तंवर, हीरू ¨सह तंवर, ¨रकू तंवर खेड़ी, ¨पकू ¨सह शेखावत नांवा, फकीरा ¨सह आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।