प्रसिद्ध है जैतपुर का श्याम मंदिर
संवाद सहयोगी, कनीना : जो भक्त करीब 200 किलोमीटर दूर राजस्थान में खाटू श्याम धाम पर नहीं जा सकते
संवाद सहयोगी, कनीना : जो भक्त करीब 200 किलोमीटर दूर राजस्थान में खाटू श्याम धाम पर नहीं जा सकते हैं, उनके लिए जैतपुर का धाम विख्यात है। हुड़िया-जैतपुर यहां से 25 किमी दूर राजस्थान में स्थित है, जहां पदयात्री निशान लेकर जा रहे हैं। प्रति वर्ष यहां पर कई हजार निशान अर्पित किए जाते हैं और खाटू श्याम भक्त पैदल चलकर जाते हैं। कनीना, अटेली, नारनौल तथा महेंद्रगढ़ के अलावा आसपास के भक्त जो एक ही दिन में अपना निशान खाटू को अर्पित करना चाहते हैं और अधिक दूर चलने में असमर्थ हैं, उनके लिए यह खाटू श्याम मंदिर जाना जाता है।
जैतपुर में आठ मार्च को खाटू श्याम मेला लगने जा रहा है, जिसमें भारी भीड़ जुटेगी। फाल्गुन एकादशी को कनीना में बाबा मोलड़नाथ का मेला, खाटू में खाटू श्याम मेला तथा जैतपुरा में खाटू मेला लगने जा रहा है। जैतपुर में श्याम बाबा के श्रृंगार के लिए श्रृंगार समिति बनाई हुई है जो प्रतिदिन दिल्ली से आए फूलों से श्याम बाबा का श्रृंगार करती है। कोलकाता तथा अलवर के श्रृंगारकर्ता प्रतिदिन ताजा फूलों से बाबा का श्रृंगार करते हैं।
करीब 300 वर्ष पुराने इस श्याम मंदिर का वर्तमान में सीतापुर के सेठ बद्रीप्रसाद द्वारा जीर्णोद्धार करवाया गया है जिसमें राधा मंदिर, निशान रखने का स्थान, परिक्रमा का स्थान एवं बड़े हालों का निर्माण कराया जा रहा है। श्याम बाबा की आरती तथा भंडारा चलता है। सेढूराम परिवार पुजारी की परंपरा निभाता आ रहा है। खाटू श्याम भक्त दुर्गादत्त गोयल, विक्की, मनोज कुमार आदि ने बताया कि वे प्रतिवर्ष पदयात्रा करके निशान जैतपुर के धाम पर अर्पित करते आ रहे हैं। विशाल भंडारा भी लगाते आ रहे हैं।
भक्त अपने घर से खाटू श्याम का निशान लेकर पदयात्रा करते हुए कनीना से भोजावास तथा राताकलां से जैतपुर पहुंचते हैं। अपने निशान को बाबा पर अर्पित करके संतुष्ट हो जाते हैं। भक्तों ने बताया कि इस धाम तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। फाल्गुन एकादशी को यहां विशाल मेला लगता है, जिसमें भक्त यहां आकर मन्नत मांगते हैं। माना जाता है कि उनकी मन्नतें पूर्ण हो जाती हैं।
कनीना से महज 25 किमी दूर जैतपुर खाटू धाम के लिए मंगलवार को भक्तों के दल रवाना हुए। कनीना मंडी से 150 भक्तों का दल तो कनीना कस्बा से 50 भक्तों का दल मय महिलाएं रवाना हुआ। वहां जाने वाले श्याम भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और जो भक्त करीब 200 किमी दूर खाटू नहीं जा सकते वे जैतपुर जाकर श्याम बाबा को निशान अर्पित करते हैं। मंगलवार को भारी संख्या में श्याम भक्त जैतपुरा के लिए रवाना हुए। कनीना के विक्की पंसारी, मनोज कुमार आदि अपने करीब 150 साथियों सहित जैतपुर रवाना हुआ।
जहां खाटू श्याम को जाने वाले भक्तों की कतार बंद होते ही विभिन्न गांवों में लगाए गए शिविरों का समापन हो गया है वहीं दूसरी ओर अब जैतपुर के लिए जाने वाले भक्तों की संख्या बढ़ गई है। कनीना व आसपास के भक्त आठ मार्च को भी जैतपुर जाएंगे। 25 किमी के इस सफर में वे मोहनपुर, भोजावास, राता से होकर प्रतापुर एवं जैतपुर पहुंचते हैं। भक्त आपने साथ अमर ज्योति लेकर जा रहे हैं, जो कि जैतपुर धाम पर अर्पित की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।