Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुंदरकांड में गूंजी सुमधुर चौपाइयां

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 07:02 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नारनौल : श्रीराम हनुमान गुणगान प्रचार मंडल व श्री मेहंदीपुर बालाजी मित्र मंडल के

    जागरण संवाददाता, नारनौल : श्रीराम हनुमान गुणगान प्रचार मंडल व श्री मेहंदीपुर बालाजी मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान मंगलवार रात मोहल्ला संघीवाड़ा स्थित सीताराम मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड का पाठ बालकिशन गुरुजी के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया। इस मौके पर बाबा के दरबार को फूलों व रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वप्रथम गणेश, नवग्रह आदि सभी देवी-देवताओं का विधि-विधान से पूजन कर गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा व रामधुन के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया। सुंदरकांड के पाठकों में ज्ञानस्वरूप शर्मा, महेश शर्मा, महावीर प्रसाद अग्रवाल, दिनेश बारी, कपिल निर्मल, नवीन बंसल व प्रेम गुप्ता आदि ने सुंदरकांड के दौहा और चौपाइयों का मधुर स्वरों में गायन किया। जिसमें म्यूजिक मास्टर गौतम ने अपने संगीत की मधुर धुनों से उसमें और भी रस घोल दिया।

    पाठ समापन के बाद भजनों का दौरा शुरू हुआ जिसमें म्यूजिक मास्टर गौतम ने हे ¨शभु बाबा मेरे भोले नाथ तीनों लोक में तू ही तू के जरिए शिव अराधना की। विकास जांगिड़ ने चाहत है बालाजी ऐसा भी कोई आए, हाल पूछ जाए मेरा हाल पूछ जाए भजन सुनाया। सुदेश शर्मा ने गुरूदेव के चरणों में बारबार प्रणाम तथा महावीर प्रसाद ने राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली-गली भजन गाकर देर रात तक भक्तों को बांधे रखा। इसके बाद गायक राहुल शर्मा ने लुट रहा लुट रहा लुट रहा रे बाबा का खजाना लुट रहा रे सुनाकर बाबा का खजाना भक्तों को लुटाया। अंत में आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

    इस मौके प्रमुख रूप से राकेश प्रेसवाले, अशोक ¨सघल, बजरंग लाल, सत्यप्रकाश संघी, चंचल, विजय भारद्वाज, रामचंद्र अग्रवाल, सिक्की फौजदार, देव कुमारी, आशा संघी, उर्मिला, संतोष तथा सविता सहित काफी संख्या में श्रद्धालु नर-नारियां उपस्थित थे।