Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामवंत ने हनुमान को याद दिलाया था बल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2016 04:05 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नारनौल : श्रीराम हनुमान गुणगान प्रचार मंडल व श्री मेहंदीपुर बालाजी मित्र मंडल के सं

    जागरण संवाददाता, नारनौल : श्रीराम हनुमान गुणगान प्रचार मंडल व श्री मेहंदीपुर बालाजी मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार रात मोहल्ला संघीवाड़ा स्थित सीताराम मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा के दरबार को फूलों व रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश पूजन, गायत्री मंत्र व हनुमान चालीसा के बाद पाठ का शुभारंभ किया गया। कि¨ष्कधा कांड के 29वें दोहे से हनुमान जी को उनका बल याद दिलाया गया, जो ऋषि के श्राप के कारण हनुमान भूल गए थे। हनुमान जी को जामवंत ने उनका बल याद दिलाया और कहा कि राम काज लगि तब अवतारा सुनतहि भयउ पर्वताकारा। बल याद दिलाने के बाद हनुमान ने लंका में प्रवेश किया और भगवान के दिए कार्य को सफल किया।

    सुंदरकांड के पाठकों में ज्ञानस्वरूप शर्मा, कपिल निर्मल व नरेश चौधरी ने सुंदरकांड के दोहा और चौपाइयों का मधुर स्वरों में गायन किया, जिसमें म्युजिक मास्टर गौतम ने अपने संगीत की मधुर धुनों से चार चांद लगा दिए। सुंदरकांड पाठ समापन के बाद भजनों का दौरा शुरू हुआ, जिसमें म्युजिक मास्टर गौतम ने कन्हैया ले चल परली पार, जहां विराजे राधा रानी अलबेली सरकार सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। महेश शर्मा ने मन हो जा दिवाना रे बालाजी के चरणों में सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया। इसके अलावा महाबीर प्रसाद अग्रवाल व दिनेश बारी ने भी अपने भजनों से देर रात तक भक्तों का बांधे रखा।

    इस अवसर पर प्रमुख रूप से बालकिशन गुरुजी, नरेश मित्तल, सिक्की फौजदार, टोनी सैनी, जगमोहन गर्ग, नवीन बंसल, संजय गर्ग, राजकुमार, जवाहर सोनी, बिशन हैलो तथा विजय भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।