धूमधाम से सूर्य नारायण का डोला निकाला
जागरण संवाददाता, नारनौल : जल झूलनी एककादशी पर मंगलवार को नगर में भगवान सूर्य नारायाण का ढोला निका
जागरण संवाददाता, नारनौल : जल झूलनी एककादशी पर मंगलवार को नगर में भगवान सूर्य नारायाण का ढोला निकाला गया। इस डोले में नगर के अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। भगवान सूर्य नारायण के डोले में हरियाणा कृषि उद्योग निगम लिमिटेड के चयरमैन गो¨वद भारद्वाज भी विशेष रूप से मौजूद थे।
इस मौके पर सूर्य नारायण मंदिर में आए लोगों को संबोधित करते हुए चेयरमैन गो¨वद भारद्वाज ने कहा कि हम साल दो बार भगवान सूर्य नारायण का डोला निकालते हैं। उन्होंने कहा कि एक बार तो विजय दशमी के दिन भगवान राम की शोभा यात्रा की अगुवाई भगवान सूर्य नारायण के डोले से होती है और दूसरी बारी जल-झूलनी एकादशी को निकाला जाता है। उन्होंने बताया कि आज के दिन माता यशोदा पहली बार यमुना पर भगवान कृष्ण के कपड़े धोने गई थी। इसलिए भगवान सूर्य नारायण को भी मंदिर से निकाल कर तालाब में स्नान करवा उनकी पूजा अर्चना करते हैं।
भगवान सूर्य नारायाण की शोभा यात्रा मोहल्ला फ्रांसखाना से शुरू होकर बजाजा बाजार, मानक चौक, आजाद चौक व किला रोड होते हुए शोभा सागर तालाब पर पहुंची। डोला का रास्ते में विभिन्न संस्थानों पर स्वागत किया गया। भारत विकास परिषद के लोगों ने डोले का स्वागत कर ठंडाई का प्रसाद वितरित किया।
डोले में प्रमुख रूप से चंद्रस्वरूप शर्मा, गोपाल शरण गर्ग, हितेन्द्र बोहरा, उमेश भारद्वाज, राम¨सह सैनी, भीम शर्मा, राजेश शास्त्री, कुलभूषण तथा पप्पू शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।