Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेजुबान पक्षियों के लिए चुगा व पानी का प्रबंध

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Mar 2016 08:38 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, मंडी अटेली : बेजुबान पक्षियों के लिए पानी व रहने की व्यवस्था का प्रबंध भी मानव पर ह

    संवाद सहयोगी, मंडी अटेली : बेजुबान पक्षियों के लिए पानी व रहने की व्यवस्था का प्रबंध भी मानव पर ही है। मानव हर जाती से श्रेष्ठ होने पर हर प्राणी की रक्षा की जिम्मेवारी इन पर ही होती है।

    बेजबुजान पक्षियों के बोचड़िया निवासी जयपाल ने इन पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध तो किया ही साथ में रहने के लिए इनका घर सुरक्षित किया है। उन्होंने पुलों से तैयार किया गया मकान के चारों ओर इस प्रकार पक्षियों के रहने की व्यवस्था की है जिससे वह बारिश व गर्मी से बच सके। इसके अलावा बिल्ली व अन्य शिकारी जानवर भी वहां तक नहीं पहुंच सके। इस प्रकार पक्षियों के लिए लोहे के पीपे से घरौंदा बनाया गया है। इनमें बारिश के समय यह पक्षी बारिश से बच जाते है और गर्मी की मार भी इन पक्षियों पर नहीं पड़ती है। बेजुबान इन जानवरों ने अपनी सुरक्षित स्थान मानकर इसमें रहना भी शुरू कर दिया है। बहुत से कबूतर व चिड़िया इनमें रह रही है। इस संबंध में जयपाल का कहना है कि बेजुबान पक्षियों की सहायता करने का उनके मन में विचार आया। बेजुबान यह पक्षी जल्द ही सुविधा को समझते हुए इनमें रहना शुरू कर दिया। उन्होंने मकान के चारों और 20 घरौंदे जानवरों के बना रखे है। जिस मकान पर इनके घर बनाये गए है वे पुलों से बनाया गया है वह ठंडा रहता है, जिससे पक्षियों ने इसे जल्द अपना लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें