बालिका मंच कार्यक्रम में छात्राओं ने बताई मन की बात
जागरण संवाददाता, नारनौल : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल के प्रांगण में शनिवार को शि
जागरण संवाददाता, नारनौल :
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल के प्रांगण में शनिवार को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बालिका मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिडिल हेड संध्या गौड़ ने की, जबकि मुख्य वक्ता को तौर पर विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार भारद्वाज भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कक्षा छठी से आठवीं तक की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम मन की बात में अनेक छात्राओं ने अपने विचार रखे। आज के विषय मेरी आदर्श महिला पर बोलते हुए छात्राओं ने शिक्षिका व प्रशासनिक अधिकारी बनने पर अपनी इच्छा जाहिर की। छात्राओं को सम्बोधित करते मुख्य वक्ता प्राचार्य पवन कुमार भारद्वाज ने कहा कि बच्चों के मन की भावनाओं व विचारों को इस प्रकार कार्यक्रम के माध्यम से विकसित कर उनका सर्वागीण विकास करना हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का कोई न कोई आदर्श होता है और बच्चे वैसा ही बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा पर कई बार बच्चों को सही दिशा नहीं मिलने पर वे जो चाहते हैं वह बन नहीं पाते और इस कारण उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है। प्राचार्य ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की दबी हुई भावनाओं को उभारना है। प्राचार्य ने कहा कि उन्हें प्रशंता है आज अनेक छात्राओं ने शिक्षिका व प्रशासनिक अधिकारी बनने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिए उनकी बात सुनना जरूरी है। कार्यक्रम प्रभारी सुरेश कुमारी ने बताया कि विद्यालय में बालिका मंच कार्यक्रम हर महीने करवा कर बच्चों के मन की बात जानने का प्रयास किया जाता है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।