पेड़ों के लिए नुकसान दायक है अमर बेल
फोटो-12 -प्रत्येक वर्ष सैकड़ों पेड़ क्षेत्र के इस बेल के कारण सूख रहे हैं -बेल वाले पौधे की टहनियो
फोटो-12
-प्रत्येक वर्ष सैकड़ों पेड़ क्षेत्र के इस बेल के कारण सूख रहे हैं
-बेल वाले पौधे की टहनियों को काटकर पेड़ को बचाने में सफल रहे हैं
संवाद सहयोगी,कनीना : हरे पेड़ पौधों के लिए अमरबेल की लती नुकसान दायक साबित हो रही है। पीएफए के सदस्य एवं समाजसेवी राजेंद्र ¨सह ने एक मुहिम चलाकर इस बेल को हटाने तथा इसके चंगुल से पेड़ों को बचाने का बीड़ा उठाया है।
बता दें लोग इस अमरबेल से हरे पेड़ों को होने वाले नुकसान से अनभिज्ञ लोग किसी छोटे से पेड़ या पौधे पर बेल को डाल देते हैं जिसके चलते यह बेल लगातार फैलती रहती है और कितने ही पेड़ों को अपना ग्रास बना लेती है। यह बेल देखते ही देखते पूरे पेड़ पर इस कदर फैल जाती है कि पेड़ पूरी तरह इसके आगोश में आ जाता है। इसी कारण से प्रत्येक वर्ष सैकड़ों पेड़ क्षेत्र के इस बेल के कारण सूख रहे हैं। इस बेल से बचाने व पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पीएफए के सदस्य एवं प्रसिद्ध समाजसेवी राजेंद्र ¨सह ने एक अभियान छेड़ा है। वे इन पेड़ों को इस आकाशबेल से बचाने के प्रयास करेंगे।
डा. राजेंद्र ¨सह ने बताया कि वे इस अमरबेल के कुप्रभावों से लोगों को जागरूक करते रहेंगे। उनका कहना है कि वे इस बेल वाले पौधे की टहनियों को काटकर पेड़ को बचाने में सफल रहे हैं। वे लोगों को भी इस बेल के कुप्रभावों के विषय में जानकारी देते हुए इस बेल से प्रभावित कोई पेड़ दिखाई पड़ने पर उसकी 'छटाई' करने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि अगर पेड़ पौधे ही लुप्त हो जाएंगे तो आने वाले समय में मानव का अस्तित्व ही नष्ट हो जाएगा। उन्होंने अमरबेल न डालने व इस बेल से पेड़ों को बचाने के लिए भी जंगल में मुहिम छेड़ रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।