Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्माष्टमी पर दही हांडी फोड़ कार्यक्रम की धूम

    जागरण संवाददाता, नारनौल : मोहल्ला पुरानी सराय स्थित सिटी प्ले स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर दही

    By Edited By: Updated: Fri, 04 Sep 2015 06:20 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नारनौल : मोहल्ला पुरानी सराय स्थित सिटी प्ले स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लड़कियों की दो टीमें तथा लड़कों की एक टीम बनाई गई थी। तीनों टीमों को तीन हांडी फोड़नी थी। जिसमें लड़कों की टीम ने दो हांडी फोड़ विजय हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह का कार्यक्रम क्षेत्र में पहली बार हो रहा है। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में से एक दही हांडी की लीला है। भगवान श्रीकृष्ण दही मक्खन के बड़े चाव से खाते थे। वे ऊपर टंगे हुए मक्खन की हांडी को फोड़कर मक्खन खा जाया करते थे। भगवान की इसी लीला को महाराष्ट्र में दही हांडी के रूप में दर्शाते हैं। इसी परंपरा को यहां जीवंत रखने के लिए उन्होंने इसका आयोजन किया। जिसको बच्चों ने बखूबी निभाया।

    उन्होंने बताया कि इसके लिए दो लड़कियों की व एक लड़कों की टीम बनाई गई। जिनके लिए तीन हांडिय़ां लगाई गई। लड़कों की टीम में नक्षत्र सैनी, वैभव, सूजल, गौरव, हार्दिक, रोहण, हितैष, दिपांशु, उदित, आदित्य, आर्यन, धनराज व कान्हा बने हिमांशु शामिल थे। जबकि लड़कियों की ए टीम में वंदना, दीक्षा, मोनिका, उमा, महक, हर्षिता, पलक, वंशिका व ईशा तथा कृष्ण बनी ¨प्रसी, बी टीम में सखी, आरती, प्रियंका, यशिका, साक्षी, स्वीटी, यशिका, पल्लवी, तमन्ना व मनसिमरन शामिल थी। लड़कों की टीम ने पहले प्रयास में पहली हांडी फोड़ी। वहीं लड़कियों की सीनियर टीम ने भी पहले ही प्रयास में हांडी फोड़ दी, मगर लड़कियों की जूनियर टीम से दो प्रयास में भी हांड़ी नहीं फूटी। इसलिए लड़कियों की सीनियर टीम को मौका दिया गया। जिसने भी दो प्रयास में मटकी को नहीं फोड़ा। बाद में लड़कों की टीम को मौका दिया गया तथा लड़कों की टीम ने इस मटकी को भी पहले ही प्रयास में फोड़ दिया। जिसके चलते लड़कों की टीम दो एक से आगे रहकर विजय बनी। इस मौके पर संतोष यादव, रितु सोनी, भावना सोनी, जगप्रीत कौर, सोनू वर्मा, मुस्कान सैन, पूनम यादव, सुमन सैनी, मितेश ¨सघल, शालू शर्मा, पूनम गोयल, टीना वर्मा, धनपति देवी व कविता कुमारी सहित अनेक अभिभावक भी थे।

    मंडी अटेली के संवाद सहयोगी के अनुसार कस्बे के लिटिल स्टार किड्स प्ले स्कूल में जनमाष्टमी व शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी झाँकिया निकाली गई जिसमें बच्चे एक ओर कोई श्रीकृष्ण, कोई राधा तो कहीं-कहीं सुदामा बनकर भी आए। वहीं दूसरी और शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों को कार्ड बनाकर दिए। स्कूल प्राचार्य नूतन शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस आज और जनमाष्टमी कल होने के कारण यह कार्यक्रम एक साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन जय¨सह यादव ने बच्चों को बधाई दी तथा बताया कि आज ही के दिन श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। शिक्षक दिवस पर शिक्षक दिवस भी शिक्षक के महत्व को समझाते हुए बताया की गुरू के बिना ज्ञान की अपेक्षा नहीं की सकती। इस मौके पर अध्यापिका रीतू, प्रियंका, ममता, मनीषा आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी और ऐशली पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। जहां 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने शिक्षक बनकर विद्यालय में विद्या ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को पढ़ाया।

    -----

    जन्माष्टमी पर्व को लेकर सजे मन्दिर, तैयारियां पूरीफोटो : 03

    संवाद सहयोगी, सतनाली : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर सतनाली व आसपास के गांवों के मन्दिरों में चहल पहल बढ़ गई है तथा मन्दिरों को भव्य रूप में सजाया जा रहा है। पांच सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। जन्माष्टमी को लेकर पिछले कई दिनों से मंदिरों को सजाने की तैयारियां की जा रही है, जो अंतिम चरण पर है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुख्य बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर में झूला डालकर रात को श्री कृष्ण जन्म के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा।

    मन्दिर के पुजारी मा. बहादुर पारीक के अनुसार 5 सितंबर की रात को रोहिणी नक्षत्र से युक्त है और इस बार पूरे भारतवर्ष में एक ही दिन जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। रोहिणी नक्षत्र का योग होना ही अब की बार विशेष है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रात्रि में अष्टमी व रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। अबकी बार 5 सितंबर की रात्रि को रोहिणी नक्षत्र भी है, अष्टमी भी है, और यही अब की बार विशेष योग है। अगर इस दिन बुधवार का दिन होता तो यह एक दुर्लभ योग होता। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर उपवास रखने से मन की हर मनोकामना पूरी होती है।