Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाति के आधार पर आरक्षण को भी समाप्त कर देना चाहिए : द्विवेदी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 26 Apr 2015 05:15 PM (IST)

    परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में किया ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित फोटो- 2, 3, 4 कटआउट जागरण संवादद ...और पढ़ें

    Hero Image

    परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में किया ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित

    फोटो- 2, 3, 4 कटआउट

    जागरण संवाददाता नारनौल:

    श्री गौड़ ब्राह्मण सभा (रजि.) ने रविवार को भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने शिरकत की, जबकि अध्यक्षता समाजसेवी जीएल शर्मा ने की। ब्राह्मण सम्मेलन में पूरे जिले से आए ब्राह्मणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया और शारदा संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने स्वस्ती वाचन का सस्वर उच्चारण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अतुल कुमार द्विवेदी आईएएस ने कहा कि आजकल नई पीढ़ी के बच्चे संस्कारों से वंचित होते जा रहे हैं। क्योंकि ब्राह्मण समाज का अग्रणीय होता है। इसलिए ब्राह्मण बच्चों में संस्कार की भावना पैदा करें, ताकि आगे जाकर देश और समाज का सुधार हो सके। उपायुक्त ने जातिवाद पर करारी चोट करते हुए कहा कि जातिवाद से लोगों से हीन भावना पैदा होती है और यह समाज और देश के विकास में बाधक है। उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर आरक्षण को भी समाप्त कर देना चाहिए। आरक्षण गरीब लोगों को ऊंचा उठाने के लिए होता है। इसलिए आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण क्रोध को त्याग कर आपास में प्यार-मोहब्बत और भाईचारा लोगों को सिखाए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण किसी से भी भेदभाव नहीं करता है। उन्होंने बताया कि जिले में आई बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि को लेकर मैंने बिना भेदभाव के पूरे जिले का दौरा किया और सवा दो लाख एकड़ भूमि पर नुकसान होने की रिपोर्ट भेजी जिसके फल स्वरूप इस जिले को किसानों की सहायता के 165 करोड़ रुपए का चैक सरकार ने दिया है। उपाय़ुक्त ने लोगों को सम्बोधित करते हुआ कहा कि ब्राह्मण कभी भी जातिवादी नहीं होता और सभी को साथ लेकर चलने वाला होता है। इसलिए हमें सभी समाज के दुखी और पीड़ित लोगों को भी उठाने का कार्य करना चाहिए। अध्यक्षीय भाषण में जीएल शर्मा ने सभी विप्र बंधुओ का आभार प्रकट किया।

    कार्यक्रम के अंत में जिला उपायुक्त अतुल कुमार ने ब्राह्मण समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह को गो¨वद भारद्वाज, सूरज बोहरा, तथा जयप्रकाश पुरोहित ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन जयप्रकाश कौशिक ने किया। उपायुक्त जयप्रकाश कौशिक को माटी की महक नामक काव्य संग्रह का लेखन करने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभा के प्रधान अर्जुनलाल शर्मा एडवोकेट, आचार्य देवदत शास्त्री, उपप्रधान किशनलाल शर्मा, दयाकिशन शांडिल्य, दशरथ शर्मा, शिवकुमार मेहता, वाईके शर्मा, महाबीर प्रसाद भांडोरिया, कैलाश पालड़ी, पीडी गौड़, प्राचार्य एसडी शर्मा तथा रोशनलाल गौड़ सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।