Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 मंजिला ज्ञान मंदिर में लिफ्ट लगाने का काम शुरू : गोयल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 11:28 PM (IST)

    श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र ट्रस्ट ज्ञान मंदिर की ब्रह्मसरोवर के पूर्वी किनारे पर तैयार किए जा रहे 18 मंजिला ज्ञान मंदिर में लिफ्ट लगाने का काम शुरू क ...और पढ़ें

    Hero Image
    18 मंजिला ज्ञान मंदिर में लिफ्ट लगाने का काम शुरू : गोयल

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र ट्रस्ट ज्ञान मंदिर की ब्रह्मसरोवर के पूर्वी किनारे पर तैयार किए जा रहे 18 मंजिला ज्ञान मंदिर में लिफ्ट लगाने का काम शुरू कर दिया है। इस लिफ्ट के तैयार होते ही श्रद्धालु और पर्यटक मंदिर की 17वीं मंजिल पर बनाई जाने वाले व्यूवर गैलरी तक पहुंच सकेंगे और शहर का नजारा देख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञान मंदिर की 17वीं मंजिल पर तैयार होने वाले व्यूवर गैलरी के काम में तेजी लाने को लेकर थानेसर की नई अनाज मंडी स्थित धर्मशाला में बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता स्वामी चिरंजीवपुरी महाराज ने की। बैठक का संचालन करते हुए प्रधान राजेश गोयल ने कहा कि 18 मंजिला ज्ञान मंदिर गीता के 18 अध्यायों पर आधारित है। करीब तीन एकड़ परिसर तैयार किए जा रहे इस मंदिर की प्रत्येक मंजिल गीता के एक अध्याय पर आधारित है। 17वीं मंजिल पर व्यूवर गैलरी बनाई जाएगी। यहां से पूरे शहर और इसके तीर्थ स्थलों का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा। व्यूवर गैलरी पर एक दूरबीन भी लगाई जाएगी। दिसंबर माह में होने वाली अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 से पहले 17वीं मंजिल को पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर सतीश मित्तल, डा. पवन गोयल, जयभगवान सिगला, सुभाष जिदल, प्रकाश चंद जैन, प्रेम गर्ग, गिरिश मित्तल, धर्मपाल गोयल व पदम लटकानिया मौजूद रहे। नाग पंचमी पर हनुमान मंदिर में किया हवन

    संवाद सहयोगी, लाडवा : अखंड सिद्ध हनुमान मंदिर मथाना चौकी में मंगलवार को नाग पंचमी पर हवन के साथ भंडारा लगाया गया। इसके साथ मंदिर में संगीतमय सुंदर कांड का पाठ भी किया। पाठ व हवन मंदिर के पुजारी ने विधिवत कराया, जिसमें संपूर्ण आहुति स्वामी सत्यानंद महाराज ने डाली । मंदिर में आए भक्तों ने सिदूर युक्त तेल व लंगोट चढ़ाकर बजरंग बली की पूजा-अर्चना की व आरती में भाग लिया। भंडारे के मुख्य यजमान राम पाल, धर्मपाल, राम प्रकाश, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार व सतपाल थे। मंदिर में आए भक्तों को स्वामी सत्यानंद महाराज ने प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया व क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना भी की। भंडारे में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।