Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकीकृत पैक हाउस खुलने से प्रदेश में होगी आधुनिक खेती की नई शुरुआत : दलाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jan 2020 09:10 AM (IST)

    प्रदेश के पहले एकीकृत पैक हाउस का उद्घाटन पिहोवा के गांव तलहेड़ी में हुई है। इससे किसानों को उनकी सब्जियों के उचित दाम मिलेंगे।

    एकीकृत पैक हाउस खुलने से प्रदेश में होगी आधुनिक खेती की नई शुरुआत : दलाल

    संवाद सहयोगी, पिहोवा : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि एकीकृत पैक हाउस एवं फसल समूह केंद्र से प्रदेश में आधुनिक खेती की एक नई शुरुआत हुई है। इन पैक हाउस के जरिये उत्पादों का सीधा मुनाफा किसानों को मिलेगा। इससे उत्पाद पर लागत में कमी आएगी और उत्पाद भी ज्यादा दिनों तक सुरक्षित रह सकेगा। सरकार आने वाले तीन सालों में प्रदेश में 200 एकीकृत छोटे व बड़े पैक हाउस खोलेगी और इस योजना पर सरकार ने 500 करोड़ का बजट भी तय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह शनिवार को पिहोवा के गांव तलहेड़ी में उद्यान विभाग की फसल समूह विकास योजना के अंतर्गत प्रदेश के पहले एकीकृत पैक हाउस एवं फसल समूह केंद्र (पिहोवा वेजीटेबल प्रोड्यूसर कंपनी) का शुभारंभ करने के बाद किसानों को संबोधित कर रहे थे।

    इस पैक हाउस पर सरकार की ओर से करीब चार करोड़ 50 लाख रुपये की सब्सिडी उपलब्ध करवाई गई है। प्रदेश सरकार जल्द किसानों को एक और नायाब तोहफा देने जा रही है। इस तोहफे के तहत जहां बागवानी फसल पर बीमा योजना लागू की जाएगी और बिजली की दरें आठ रुपये 50 पैसे से घटाकर दो रुपये 50 पैसे कर दी जाएंगी। यह बिजली दरें एक अप्रैल 2020 से लागू होंगी। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे सामूहिक तौर पर पैक हाउस बनाएं, सरकार उनकी हर प्रकार से मदद करेगी। पैक हाउस से उत्पादों का मुनाफा सीधा किसानों को मिलेगा और मल्टीनेशनल कंपनियां किसान के खेत ही सीधे उत्पाद की खरीददारी करेंगी।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में 200 पैक हाउस खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पर करीब 500 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। पैक हाउस के जरिये किसानों के उत्पाद की ग्रेडिग, पैकेजिग व मार्केटिग आसानी से होगी। किसानों को पैक हाउस खोलने पर सरकार की ओर से 70 से लेकर 90 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए कृषि विभाग को पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ प्रदेश को पानी का हक मिलने की बात कही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि इस पहले एकीकृत पैक हाउस से एक छोटी सी सीढी पर चढ़ने का काम किया है, इससे प्रदेश में एक बड़ी क्रांति आने वाली है। सरकार के सहयोग से अंबाला के कोकपुर और बाबैन में पैक हाउस तैयार हो चुका है। इसका शुभारंभ भी शीघ्र किया जाएगा। इस साल में सरकार 55 एकीकृत पैक हाउस खोलने जा रही है। बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने इसके लिए 510 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। इस मौके पर एसडीएम डा. संजय कुमार, डीडीए प्रदीप मिल, डीएचओ डॉ. जोगिद्र बिसला, समूह चेयरमैन रणधीर सिंह मौजूद रहे।