Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वालों को मिलेगा इनाम : मुकुल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 05:39 PM (IST)

    भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने ऐसे परोपकारी व्यक्तियों को एक योजना के तहत पुरस्कृत करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वालों को मिलेगा इनाम : मुकुल

    - आपात स्थिति में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से शुरु की गई है योजना

    - पीड़ित की सहायता करने पर जिला स्तर पर पांच हजार और राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा एक लाख रुपये का इनाम जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने ऐसे परोपकारी व्यक्तियों को एक योजना के तहत पुरस्कृत करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इस योजना के तहत ऐसे व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा, जिसने किसी मोटर वाहन से हुई जानलेवा दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान करके और दुर्घटना के बाद बहुमूल्य समय के भीतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए अस्पताल या ट्रामा केयर सेंटर में पहुंचाकर उसका जीवन बचाया हो। इन पुरस्कारों के लिए जिला स्तरीय कमेटी नामों का अनुमोदन करेगी और राज्य स्तरीय निगरानी समिति राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए योग्य प्रस्तावों को मंत्रालय को आगे विचार के लिए नामित करेगी। यह जानकारी डीसी मुकुल कुमार ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम जनता को आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरित करना और सड़क पर संकटग्रस्त जीवन बचाने के लिए दूसरों का मार्गदर्शन करना और उनको प्रोत्साहित करना है। कोई भी शख्स जिसने किसी मोटर वाहन से हुई जानलेवा दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान करके और दुर्घटना के बाद बहुमूल्य समय के भीतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई हो, वह पुरस्कार प्राप्त करने का पात्र होगा। मुसीबत में मदद करने वाले व्यक्ति को एक वर्ष में अधिकतम पांच बार सम्मानित किया जा सकता है। ऐसे नेक व्यक्तियों को पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

    राष्ट्रीय स्तर पर 10 व्यक्तियों को मिलेगा पुरस्कार

    वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों को दिल्ली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (एनआरएसएम) के दौरान एक लाख रुपये, प्रमाण पत्र व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा।