महिला शौचालय बंद मिला तो मंत्री ने तुड़वाया दरवाजा, कुरुक्षेत्र के अस्पताल में खामियां देख लगाई क्लास
कुरुक्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में कमियों का खुलासा होने पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने अस्पताल में गंदगी खराब शौचालयों और दरवाजों पर ताले देखकर नाराजगी जताई। मरीजों ने दवाइयों की कमी की शिकायत की जिस पर मंत्री ने अधिकारियों से जवाब तलब किया।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में खामियों की अब स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के सामने पोल खुल गई। जगह-जगह मलबे के ढेर, शौचालयों की खस्ता हालत और ताले लगे होने पर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। ओपीडी के साथ महिला के लिए बने शौचालय का दरवाजा न खुलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने अपने कमांडो को दरवाजा तोड़ने के आदेश दिए।
कमांडो ने एक लात में एल्यूमीनियम के दरवाजे को तोड़ दिया। इसके बाद कमांडो अंदर जाकर शौचालय के हालात देखकर आया। मंत्री के पूछने पर कमांडो ने बताया कि अंदर सफाई नहीं है। इस पर मंत्री बोली कि उन्हें इस बात का पहले ही आभास था। इसके बाद मंत्री इमरजेंसी की ओर जाने लगी तो वहां भी ताला लटका मिला। इस पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
मंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए बने शौचालय पर ताला लटका है। दूसरी जगह जाने के लिए रास्ते पर दरवाजा बंद कर ताला लगा रखा है। आखिर महिला मरीज कहां जाएंगी। मंत्री की लताड़ के बाद इमरजेंसी की ओर जाने वाले दरवाजे से ताला खोल दिया गया।
दरअसल दैनिक जागरण ने 12 सितंबर के अंक में "उतरते पानी में घेरेंगी बीमारी, अस्पतालों में स्टाफ कम, चिकित्सक के 10 प्रतिशत पद खाली'' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसी पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव शुक्रवार को लाेकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंची। मंत्री ने अस्पताल की फार्मेसी, शौचालयों व अस्पताल के प्रत्येक कक्ष की सफाई व्यवस्था जांची।
मरीजों से बातचीत की और फार्मेसी में दवाइयां मिलने के बारे में पूछा। कई मरीजों ने दवाइयां उपलब्ध न होने की बात कही तो मंत्री ने तुरंत अधिकारियों से जवाब-तलब किया। स्टाफ की कमी पर मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से जल्द ही 500 चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।