Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलहेड़ी स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    गांव तलहेड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को रोष स्वरूप ग्रामीणों ने वीरवार को विद्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    तलहेड़ी स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    संवाद सूत्र, पिहोवा : गांव तलहेड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को रोष स्वरूप ग्रामीणों ने वीरवार को विद्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक हरमनदीप सिंह विर्क ने कहा कि शहीद जसविद्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलहेड़ी में 380 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । इन विद्यार्थियों में अधिकतर परिवार जरूरतमंद परिवारों से हैं, लेकिन विद्यालय में एक वर्ष से भी ज्यादा समय से हिदी, सामाजिक व अंग्रेजी विषय के अध्यापक नहीं है। इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अब सरकार की ओर से बनाई गई आनलाइन ट्रांसफर पालिसी कई खामियों के चलते शिक्षकों की पद ही खत्म कर दिए गए हैं। इस खामी का जैसे ही ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने विद्यालय के सामने पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में पद ही समाप्त कर दिए जायेंगे तो उस स्कूल के बच्चे दूसरे स्कूलों की ओर रुख करेंगे। ऐसे हालातों में अभिभावकों की मजबूरी होगी कि वह उन्हें निजी स्कूल में दाखिले करवाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण बोले-कमजोर परिवारों के बच्चे पिछड़ जाएंगे

    ग्रामीणों ने कहा कि आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चे हमेशा के लिए शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ जाएंगे। सरकार अपने चहेते निजी स्कूलों को फायदा पहुंचा रही है। भाजपा सरकार की नीतियों से पूरा देश बर्बादी के कगार पर है । इस अवसर पर सतपाल, मोहर सिंह, साधा सिंह, कुलदीप सिंह संधू, बाज सिंह, रामफल, नानक सिंह, दलविद्र सिंह, हरदेव सिंह, कुलदीप सिंह व पवन कुमार मौजूद रहे।