गीता जयंती में वाहन चोरों का आतंक, तीन मोटरसाइकिलें चुराई
अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में वाहन चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। चोरों ने एक ही दिन में तीन मोटरसाइकिलें चोरी कर ली। भारी पुलिस बल तैनात होने के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में वाहन चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। चोरों ने एक ही दिन में तीन मोटरसाइकिलें चोरी कर ली। भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद भी चोर पूरी तरह से सक्रिय हैं। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पार्किग से उठाई मोटरसाइकिल
पहले मामले में ज्योतिसर निवासी महेंद्र ने केयूके थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह 11 दिसंबर को अपने परिवार के साथ गीता जयंती महोत्सव देखने के लिए गया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल मुख्य गेट के समीप बनी पार्किग में खड़ी की थी। जब वह मेला देखकर वापस आए तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। काफी तलाश करने के बाद भी मोटरसाइकिल के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया।
ब्रह्मासरोवर से चुराई मोटरसाइकिल
दूसरे मामले में गांव झांसा निवासी वेद प्रकाश ने थाना केयूके में शिकायत दर्ज कराई कि 12 दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ गीता जयंती पर मेला देखने के लिए ब्रह्मासरोवर पर आया था। यह मोटरसाइकिल राजकुमार के नाम है। उसने अपनी मोटरसाइकिल मुख्य गेट के पास पार्किग में खड़ी की थी। जब वह मेला देखकर वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिली।
मुख्य द्वार के समीप से चुराई मोटरसाइकिल
तीसरे मामले में करनाल के नीलोखेड़ी निवासी राहुल कुमार ने केयूके थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह 12 दिसंबर को दोपहर को अपने दोस्तों के साथ गीता जयंती महोत्सव देखने के लिए आया था। उसकी अपनी मोटरसाइकिल मुख्य द्वार के समीप पार्किग में खड़ी की थी। महोत्सव देखकर जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली।
पुलिस की है वाहन चोरों पर नजर : पुलिस प्रवक्ता
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस की नजर वाहन चोरों पर है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे वाहन चोरों पर नकेल कसें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।