वात्सल्य वाटिका ने मनाया 17वां स्थापना दिवस
वात्सल्य वाटिका प्राथमिक पाठशाला में 17वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिगला और विशिष्ट अतिथि डिवाइन बिजनेस पार्क के एमडी हरीश लूथरा रहे। जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र वात्सल्य वाटिका प्राथमिक पाठशाला में 17वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : वात्सल्य वाटिका प्राथमिक पाठशाला में 17वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिगला और विशिष्ट अतिथि डिवाइन बिजनेस पार्क के एमडी हरीश लूथरा रहे। जबकि मुख्य वक्ता हिदू शिक्षा समिति हरियाणा के मंत्री डा. अवधेश पांडेय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन के साथ किया गया। हवन में मुख्य यजमान ट्रस्ट प्रधान ओमप्रकाश मित्तल रहे। मंच संचालन आचार्या शिवानी शर्मा ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने हिदी, भक्ति, राजस्थानी नृत्य और देशभक्ति गीतों पर सामूहिक और एक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। आचार्या पूनम सलूजा ने विद्यालय परिचय और गतिविधियों से अवगत कराया। मुख्य वक्ता डा. अवधेश पांडेय ने कहा कि देश हमें सब कुछ देता है, हम भी अपने देश व राष्ट्र को कुछ देना सीखे और उन्होंने एक कहानी के माध्यम से हम सभी को देशभक्ति व समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने की प्रेरणा का संदेश दिया। हमें अपने राष्ट्र को प्लास्टिक मुक्त करना चाहिए। डा. अंशु सिगला ने कहा कि हम समाज से लेते ही आ रहे हैं, दिया कुछ भी नहीं है। इसलिए एक अच्छी सोच हमेशा समाज को देनी चाहिए, जो गुरुजी दे रहे हैं। हमेशा अपनी मुट्ठी खुली रखनी चाहिए, आशीर्वाद देने के लिए जो स्वामी जी कर रहे हैं। हमें समाज के लिए ट्रस्टी बनना है। हम सभी को मिट्टी के बरतनों का उपयोग करना चाहिए, चूंकि वो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इस मौके पर संस्थापक स्वामी हरिओम दास परिव्राजक, ट्रस्ट प्रधान ओमप्रकाश मितल, सचिव ओमप्रकाश गेरा, कोषाध्यक्ष संत राजेंद्र सिंह, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन कृष्ण पांचाल, एसएमसी अध्यक्ष राकेश मेहता, प्रबंधक सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष शिवदत्त, शिक्षाविद् सोमदत्त व प्रिसिपल गौरव चौधरी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।