Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंध लेखन में वैष्णवी प्रथम

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Mar 2021 06:12 AM (IST)

    दयानंद महिला महाविद्यालय में इतिहास विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आनलाइन अंतकक्षीय निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई। इतिहास विभागाध्यक्षा डा. रूकमेश चौहान के निर्देशन में कालेज की 18 छात्राओं ने भाग लिया।

    Hero Image
    आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंध लेखन में वैष्णवी प्रथम

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : दयानंद महिला महाविद्यालय में इतिहास विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आनलाइन अंतकक्षीय निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई। इतिहास विभागाध्यक्षा डा. रूकमेश चौहान के निर्देशन में कालेज की 18 छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में डा. रीजा व रीना नागपाल शामिल हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतिहास विभागाध्यक्ष डा. रूकमेश चौहान ने बताया कि अपने लेखों के माध्यम से छात्राओं ने अनेक विषयों जैसे - एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत, विश्व गुरु भारत, स्वच्छ नदी - स्वच्छ सागर, आजादी के हीरो पर अपने विचारों को व्यक्त किया। प्रतियोगिता में वैष्णवी प्रथम, नेहा कौर द्वितीय, नीरू देवी तृतीय व प्रतिभा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

    प्राचार्या डा. विजेश्वरी शर्मा ने सभी विजेता छात्राओं को जीत की शुभकामनाएं दी और इसी तरह सभी गतिविधियों में भाग लेने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डा. रूकमेश चौहान ने सहयोग व मार्गदर्शन के लिए प्राचार्या डा. विजेश्वरी शर्मा व निर्णायक मंडल का धन्यवाद किया।