आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंध लेखन में वैष्णवी प्रथम
दयानंद महिला महाविद्यालय में इतिहास विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आनलाइन अंतकक्षीय निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई। इतिहास विभागाध्यक्षा डा. रूकमेश चौहान के निर्देशन में कालेज की 18 छात्राओं ने भाग लिया।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : दयानंद महिला महाविद्यालय में इतिहास विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आनलाइन अंतकक्षीय निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई। इतिहास विभागाध्यक्षा डा. रूकमेश चौहान के निर्देशन में कालेज की 18 छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में डा. रीजा व रीना नागपाल शामिल हुई।
इतिहास विभागाध्यक्ष डा. रूकमेश चौहान ने बताया कि अपने लेखों के माध्यम से छात्राओं ने अनेक विषयों जैसे - एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत, विश्व गुरु भारत, स्वच्छ नदी - स्वच्छ सागर, आजादी के हीरो पर अपने विचारों को व्यक्त किया। प्रतियोगिता में वैष्णवी प्रथम, नेहा कौर द्वितीय, नीरू देवी तृतीय व प्रतिभा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
प्राचार्या डा. विजेश्वरी शर्मा ने सभी विजेता छात्राओं को जीत की शुभकामनाएं दी और इसी तरह सभी गतिविधियों में भाग लेने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डा. रूकमेश चौहान ने सहयोग व मार्गदर्शन के लिए प्राचार्या डा. विजेश्वरी शर्मा व निर्णायक मंडल का धन्यवाद किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।