Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अज्ञात युवकों ने पीआर ग्लोबल आइलेट्स एवं पीटीई कोचिंग सेंटर पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक व्यक्ति घायल

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:18 PM (IST)

    शाहाबाद में एक आइलेट्स कोचिंग सेंटर पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। रंगदारी मांगने के शक में पुलिस जांच कर रही ...और पढ़ें

    Hero Image
    हमलावरों ने अंधाधुंध चलाई गोलियां, एक घायल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहायेगी, शाहाबाद। शाहाबाद थाना पुलिस के अंतर्गत वीरवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने लाडवा रोड पर स्थित दी पीआर ग्लोबल आइलेट्स एवं पीटीई कोचिंग सेंटर पर छह राउंड फायर किए।

    फायरिंग के दौरान सेंटर में खाना देने आए एक व्यक्ति को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल को पहले नागरिक अस्पताल शाहाबाद में भर्ती कराया, जहां से उसे आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया गया है। फायरिंग के पीछे रंगदारी मांगने का मामला बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही शाहाबाद थाना पुलिस, हुड्डा चौकी पुलिस टीम व पुलिस की अपराध शाखा दो की टीम मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुला कर सबूत जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि यह वारदात केवल दहशत फैलाने के इरादे से की गई। दोनों आरोपित फायर करने के बाद सेंटर की रिसेप्शन पर एक पत्र भी रखकर गए। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

    एक दिन पहले भी आए थे आरोपित

    सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि फायर करने आए दोनों युवक बुधवार दोपहर को भी इसी सेंटर पर जानकारी हासिल करने के लिए आए थे। उन्होंने रिसेप्शन से कनाडा जाने की सारी जानकारी हासिल की और उसके बाद वहां से चले गए।

    सेंटर पर कार्यरत अपनी बेटी को खाना देने गया था व्यक्ति, आया चपेट में

    वीरवार दोपहर जब दोनों युवक सेंटर की सीढ़ियां चढ़े तो उन्हें सामने एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। इनमें से एक ने पहले उस व्यक्ति पर फायर किया और उसके बाद तीन फायर सेंटर के अंदर किए। उसके बाद दो फायर बाहर निकलकर सड़क पर किए गए।

    घायल व्यक्ति की पहचान शाहाबाद निवासी भूषण कुमार के रूप में हुई है, वह वीरवार दोपहर सेंटर की रिसेप्शन पर कार्यरत अपनी बेटी भारती को दोपहर का खाना देने के लिए आए था। आदेश अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने बताया कि घायल भूषण कुमार अब खतरे से बाहर हैं और उनका ऑपरेशन करके जल्दी ही गोली को निकाल दिया जाएगा।

    लेटर में लिखा लारेंस बिश्नोई और अन्य दो गैंग के नाम

    आरोपित फायर करने के बाद सेंटर की रिसेप्शन पर एक पत्र लिखकर गए। जिसमें उन्होंने नोनी राणा, काला राणा ग्रुप और लारेंस बिश्नोई ग्रुप लिखा। घटना से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि दहशत फैलाने के लिए यह फायर किए गए और आरोपित अपने इस मकसद में कामयाब भी हुए हैं।

    आरोपितों ने जो फायर लिए है वह किसी लेटेस्ट हथियार से किए है। क्योंकि एक फायर की मार सेंटर के अंदर अंतिम कमरे तक गई थी। वह फायर तीन दीवारें चीरता हुआ अंतिम कमरे में स्थित टफन ग्लास को भी तोड़ गया।

    बड़ा हादसा था, शहर में दहशत

    वारदात के समय सेंटर मालिक सहित करीब 10-11 लोगों का स्टाफ मौजूद था, जबकि सेंटर में आइलेट्स और पीटीई करने आए 20 बच्चे भी मौजूद थे। गोली केवल आगे रिसेप्शन पर खड़े व्यक्ति को ही लगा। टीचर कशिश ने बताया कि जब पहला फायर हुआ तभी सारा स्टाफ और बच्चे नीचे बैठ गए। जिसके कारण किसी अन्य को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

    पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

    शाहाबाद थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।