Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांझा मोर्चा के बैनर तले रोडवेज के चक्का जाम को नौ यूनियनों का समर्थन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 27 Mar 2022 08:08 PM (IST)

    सांझा मोर्चा के आह्वान पर रविवार को डिपो परिसर में 11 रोडवेज यूनियनों ने एक मंच आकर बैठक की। बैठक में नौ यूनियनों ने सोमवार व मंगलवार को चक्का जाम करन ...और पढ़ें

    Hero Image
    सांझा मोर्चा के बैनर तले रोडवेज के चक्का जाम को नौ यूनियनों का समर्थन

    फोटो - 26 - रोडवेज के चक्का जाम को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टियां की रद

    -महाप्रबंधक ने यूनियनों के साथ की बैठक लेकिन पदाधिकारी हड़ताल पर डटे

    -यात्री दो दिन रोडवेज की बजाय प्राइवेट और निजी वाहनों का लेंगे सहारा नंबर गेम :

    -143 बसें डिपो में

    -127 बसें रोडवेज की दौड़ रही है

    -16 बसें लीज की चल रही है

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सांझा मोर्चा के आह्वान पर रविवार को डिपो परिसर में 11 रोडवेज यूनियनों ने एक मंच आकर बैठक की। बैठक में नौ यूनियनों ने सोमवार व मंगलवार को चक्का जाम करने का निर्णय लिया और दो ने अपना समर्थन वापस लिया। वहीं दूसरी ओर महाप्रबंधक अशोक मुंजाल ने सभी रोडवेज यूनियनों को अपने दफ्तर में बुलाकर उनसे बातचीत की। महाप्रबंधक ने यूनियन पदाधिकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन यूनियनें हड़ताल पर जाने के निर्णय पर डटी रही। इस मौके पर राजेश गोयल, नरेश श्योकंद, प्रिस ढींढसा, नरेंद्र पांचाल, विपिन कुमार, नरेश सरवारा, ओम प्रकाश बादल, राजेश मथाना मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता और बीएमएस यूनियन के कर्मचारी चक्का जाम शामिल नहीं होंगे

    एकता यूनियन के प्रधान गगनदीप सिंह ढिल्लो और बीएमएस यूनियन के प्रधान गुरदास सिरोही ने बताया कि रोडवेज से अलग विभागों के पदाधिकारी रोडवेज के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने का काम करते है। इससे अन्य विभागों को कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन रोडवेज को करोड़ों रुपयों का नुकसान होता है। ऐसे में दोनों यूनियनों के संबंधित सभी पदाधिकारी व कर्मचारी चक्का जाम में शामिल नहीं होंगे। वे बसों को चलाएंगे। रोडवेज की 50 प्रतिशत बसों को रूटों पर चलाने की पूरी कोशिश की जाएगी। जिससे घाटा कम हो सके।

    किलोमीटर स्कीम वाली बसें रहेगी तैयार

    लीज बसों के संचालक नूतन शर्मा ने बताया कि वे सरकार के साथ है। लीज की सभी 16 बसें चालकों के साथ तैयार रहेगी। रोडवेज की ओर से परिचालक उन्हें मिलते है तो वे बसों को लेकर रूट पर रवाना होंगे।

    इन यूनियनों ने दिया समर्थन हरियाणा रोडवेज जागृति मंच, रोडवेज कर्मचारी महासंघ, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन, हरियाणा रोडवेज चालक संघ, आल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन इंटक, भारतीय मजदूर संघ, आल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ।

    वर्जन :

    रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। इसके साथ ही बस अड्डों पर पुलिस तैनात की जाएगी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जाएंगे। जो रोडवेज को चलाने का कार्य करेंगे।

    अशोक मुंजाल, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो कुरुक्षेत्र।