By Jagran NewsEdited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 27 May 2025 12:19 PM (IST)
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में वार्ड नंबर-5 में मोबाइल टावर लगाने को लेकर तनाव बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिना अनुमति के टावर लगाया जा रहा है जिसका उन्होंने विरोध किया। उन्होंने बिल्डिंग मालिक पर गाली-गलौज और धमकी देने का भी आरोप लगाया। निवासियों ने पुलिस और एसडीएम से शिकायत की है जबकि बिल्डिंग मालिक ने आरोपों का खंडन किया है।
संवाद सहयोगी, शाहाबाद। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में वार्ड नंबर-5 में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब गोगा मेड़ी के पास स्थित एक तीन मंजिला इमारत की छत पर चोरी-छिपे मोबाइल टावर लगाए जाने की बात सामने आई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टावर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद काम को रुकवा दिया गया। जानकारी के अनुसार, जब आसपास के लोगों ने ऊपर हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली, तो निर्माण में जुटे मिस्त्रियों ने बताया कि वहां मोबाइल टावर लगाया जा रहा है।
इसके बाद पूर्व नपा उपप्रधान पालाराम बैंस और वार्ड पार्षद सुनील बत्रा के साथ बड़ी संख्या में वार्डवासी मौके पर पहुंचे और विरोध जताते हुए काम को रुकवा दिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बिल्डिंग मालिक अनिल जुनेजा मौके पर पहुंचे और उन्होंने विरोध कर रहे लोगों से न केवल गाली-गलौज की, बल्कि खुद को चोट पहुंचाकर उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी भी दी।
पूर्व उपप्रधान पालाराम बैंस ने कहा कि जब उन्होंने अनिल जुनेजा से मोबाइल टावर लगाने की सरकारी अनुमति दिखाने को कहा, तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके और झगड़े पर उतारू हो गए। पार्षद सुनील बत्रा ने कहा कि जिस इमारत पर यह टावर लगाया जा रहा था, उसके आसपास एक मंदिर और दो स्कूल हैं, जोकि नियमानुसार टावर के लिए निषिद्ध क्षेत्र में आते हैं।
धर्मवीर बैंस ने कहा कि अगस्त 2024 में भी अनिल जुनेजा द्वारा टावर लगाए जाने का प्रयास किया गया था, जिसकी 9 अगस्त 2024 को नगर पालिका में शिकायत की गई थी। स्थानीय लोगों ने कहा कि वे किसी भी हाल में अपने इलाके में बिना अनुमति मोबाइल टावर नहीं लगने देंगे।
इस मौके पर विनोद कुमार बैंस, जगदीश बतरा, जगराम, गगन बैंस, राजू मानिक, हरजीत सिंह राणा, गज्जन सिंह, सुखबीर बैंस, मंगत सिंह, जरनैल सिंह, मनोज बैंस, गोपाल राम, विक्रम बैंस और बलविंदर सिंह किंगरा समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे। विवाद के बाद वार्डवासियों ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी में की और एसडीएम डा. चिनार चहल को भी ज्ञापन सौंपा।
जब इस संदर्भ में अनिल जुनेजा से संपर्क किया गया तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उन्होंने किसी से गाली-गलौज या धमकी नहीं दी। उन्हें विरोध कर रहे लोगों से धमकियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास मोबाइल टावर लगाने की अनुमति है और आवश्यकता पड़ने पर वे अनुमति पत्र दिखा देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।