मस्ती भरी शाम है, मेरे श्याम बाबा मेरे साथ हैं ..
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : श्री खाटूश्याम परिवार ट्रस्ट के तत्वावधान में 141वां एकादशी संक
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :
श्री खाटूश्याम परिवार ट्रस्ट के तत्वावधान में 141वां एकादशी संकीर्तन शुक्रवार सायं ब्रह्मसरोवर स्थित द्रोपदी कूप में स्थापित श्री खाटू श्याम दरबार में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में आए श्याम भक्तों ने दरबार में हाजिरी लगाई। इस मौके पर भजन गायक सुभाष सांवरिया कैथल ने मधुर भजन सुना कर समां बांधा। मस्ती भरी शाम है, मेरे श्याम बाबा मेरे साथ है। कीर्तन का ले ले मजा, डरने की क्या बात है, होगें वारे न्यारे-न्यारे.., लगन तुम से लगी है, जो होगा देखा जाएगा.., लो आ गया अब तो श्याम, मैं शरण में तुम्हारी.., श्रद्धा बिन श्याम मिले नहीं ये जान ले प्यारे, है भाव का भूखा सांवरिया पहचान ले प्यारे..,और हम तो बाबा के भरोसे चलते है.. इत्यादि भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। ट्रस्ट के अध्यक्ष जयपाल शर्मा ने श्रद्धालुओं को श्याम गाथा सुनाई। उन्होंने बताया कि खाटू श्याम के बारे में विख्यात है कि आज भी वे माता को दिए वचन के अनुसार इस संसार में हारने वाले इंसान का साथ देते है। इनके दरबार में जो हार कर जाता है, जीतकर वापस आता है। दिन प्रतिदिन श्याम भक्तों की संख्या में ¨नरतर वृद्धि हो रही है। कथा के बीच-बीच में भक्तों ने तीन बाणधारी की जय व अहिल्यावती के लाल की जय इत्यादि पवित्र जयकारा लगाया। संकीर्तन के पश्चात भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। अगला खाटू श्याम संकीर्तन छह जून को कृष्णा नगर गामडी में होगा। इस मौके पर संरक्षक अजय गोयल, अध्यक्ष जयपाल शर्मा, सचिव सुभाष मोदगिल बाबैन, कोषाध्यक्ष शिवकुमार कौशिक, लोकेश कौशिक, शिव प्रकाश वैद्य, प्रद्युम्मन शर्मा, लाल चंद शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, अमित वर्मा, हिमांशु मल्होत्रा, र¨वद्र शर्मा, वीरेंद्र राठौर, अरुण गोयल, सतपाल गुप्ता, वाचस्पति और भीम शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।