जल पंचायत में ग्रामीणों को दिए भूजल बचाने के टिप्स
अटल भूजल योजना के तहत टीम ने शाहाबाद खंड के गांव गोरीपुर समालखी लांडी गोंद माजरा और रामनगर मजलाशी में जल संरक्षण पर ग्राम स्तरीय कार्यक्रम किया। इसमें ...और पढ़ें

फोटो-19 - गोरीपुर, समालखी, लांडी, गोंद माजरा और रामनगर मजलाशी में जल संरक्षण पर कार्यक्रम आयेाजित संवाद सूत्र, शाहाबाद : अटल भूजल योजना के तहत टीम ने शाहाबाद खंड के गांव गोरीपुर, समालखी, लांडी, गोंद माजरा और रामनगर मजलाशी में जल संरक्षण पर ग्राम स्तरीय कार्यक्रम किया। इसमें ग्रामीणों को भूजल की स्थिति बताने के साथ पानी बचाने के टिप्स दिए।
जिला इंप्लीमेंट पार्टनर टीम के भूजल विशेषज्ञ डा. नवीन नैन ने उत्कृष्ट जल सुरक्षा योजना, जल बजट, जल संतुलन और हस्तक्षेप और पांच गांवों की लाभार्थी सूची सभी ग्रामीणों के बीच प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इन पांचों गांवों का जलस्तर 190 से 240 फीट के बीच है। यहां घरेलू और कृषि क्षेत्रों में बुनियादी आवश्यकता से आठ गुना अधिक भूजल निकाला जा रहा है। ग्राम सभा में पानी बचाने के लिए हरियाणवी गीत, हरियाणवी रागिनी, लोक संगीत और भजनों की प्रस्तुति दी। स्कूल, ग्राम सचिवालय, आंगनबाडी और पंचायत घर में शपथ दिलवाई। गोंद माजरा पंचायत के सरपंच ने जल निकासी प्रबंधन, नए तालाबों का जीर्णोद्धार, रिचार्ज बोर, सार्वजनिक स्वास्थ्य पाइपलाइनों को बदलने और जोहड़ से खेतों तक पाइपलाइन लगाने का सुझाव दिया। लांडी पंचायत के सरपंच ने गांव के तीन तालाबों की साफ-सफाई, गांव के तालाबों पर सौर पंप और नई भूमिगत पाइपलाइन, और किसानों के लिए सूक्ष्म सिचाई तकनीक, रिचार्ज बोर, जल घर ट्यूबवेल के पानी की गुणवत्ता की जांच के सुझाव जल पंचायत में रखें। डीपीएमयू विशेषज्ञ कमलेश कुमार ने भू जल स्तर का वर्तमान परि²श्य भी सबके सामने रखा। इस मौके पर डीआइपी टीम के सदस्य अजय कसाना, संदीप कसाना, बारूराम सगवाल, सुनील कुमार, अमरजीत मान, गुरमीत सिंह, शंकर राणा और रेणू रानी मौजूद रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।