Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wrestlers Protest: कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत में हुई 'महाभारत', सदस्यों में कहासुनी का वीडियो आया सामने

    By Jagran NewsEdited By: Gurpreet Cheema
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 03:59 PM (IST)

    Kurukshetra Wrestlers News कुरुक्षेत्र में रखी गई महापंचायत के दौरान खाप पंचायतों के सदस्यों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत में हुई 'महाभारत', सदस्यों में कहासुनी का वीडियो आया सामने

    कुरुक्षेत्र, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध कर रहे पहलवानों के समर्थन में अब किसान नेता भी जुड़ गए हैं। इसी कड़ी में आज कुरुक्षेत्र में महापंचायत रखी गई, जिसमें खाप पंचायत के सदस्यों के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि,ये पता नहीं चल पाया है कि आपस में विवाद किस बात को लेकर हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकैत ने की शांत कराने की कोशिश

    मामला जब ज्यादा बढ़ गया तो किसान संयुक्त मोर्चा के नेता राकेश टिकैत को खड़े होकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की। इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा, "सरकार खाप पंचायतों के फैसले पर नजर लगाए हुए है। उत्तर प्रदेश में कहा गया था कि कुरुक्षेत्र में पंचायतों की ओर से फैसला लिया जाएगा। ऐसे में आज हर हाल में यहां से फैसला लेकर ही उठा जाएगा।"

    महिला खिलाड़ी रखेंगी अपना पक्ष

    ऐसी खबर है कि महापंचायत में फैसले को लागू करने से पहले महिला खिलाड़ियों से पूछा जाएगा, इसके बाद महिला खिलाड़ी आगे चलेंगी और खाप पंचायत उनके साथ खड़ी रहेगी।

    राकेश टिकैत ने ये भी कहा है कि गांव-गांव में आंदोलन किया जाएगा। बेटियों को न्याय दिलाने के लिए गांव-गांव में धरना देना होगा। 

    राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे खाप प्रतिनिधि

    इससे पहले बीते दिन राकेश टिकैत ने एलान किया था कि खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शुक्रवार को मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा था कि खाप और प्रदर्शनकारी पहलवानों की हार नहीं होगी। साथ ही किसान नेता ने कुरुक्षेत्र में फैसले लिए जाने की बात भी कही थी।