Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश पर जान कुर्बान करने वाले क्रांतिकारियों का किया तर्पण

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 07:13 AM (IST)

    पंडित जी फाउंडेशन स्वावलंबी संस्था की ओर से सरस्वती नदी किनारे बसे प्राची तीर्थ पर देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले क्रांतिकारियों का तर्पण किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश पर जान कुर्बान करने वाले क्रांतिकारियों का किया तर्पण

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

    पंडित जी फाउंडेशन स्वावलंबी संस्था की ओर से सरस्वती नदी किनारे बसे प्राची तीर्थ पर देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले क्रांतिकारियों का तर्पण किया गया। इस महायज्ञ में हिदुस्तान रिपब्लिक आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद के भतीजे पंडित सुजीत आजाद मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाउंडेशन स्वावलंबी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कौशिक ने कहा कि संस्था का यह एक प्रयास है कि जैसे सभी सनातनी पितृ अमावस्या पर अपने भूले बिसरे पितरों और पूर्वजों का श्राद्ध और तर्पण करके उनको याद करते हैं उसी प्रकार हर देशवासी अपने देश पर कुर्बान क्रांतिकारी शहीदों को याद करें और उनको जल तर्पण व पिड दान देकर सनातन परंपरा को निभाएं। मुख्यातिथि पंडित सुजीत आजाद ने कहा कि सनातन संकल्प अभियान के तहत संस्था द्वारा शहीद क्रांतिकारियों को समर्पित ये कार्यक्रम वाकई अनूठा है। राष्ट्र हित एवं देश के संस्कारों से जुड़ा है, जोकि ऐसे कार्यक्रम देश के हर कोने कोने में होने चाहिए। गैर राजनैतिक संगठन के रूप में सनातन संकल्प अभियान के तहत पूरी संजीदगी से सनातन और राष्ट्रहित के लिए कोई संस्था प्रयासरत है। संस्था के संस्थानम प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश दत्त ने मुख्यातिथि द्वारा शहीद क्रांतिकारियों को जल तर्पण एवं पिड दान कार्य संपन्न कराया और महायज्ञ शुरू कराया। संस्था के जिला प्रधान सतीश शर्मा और तीर्थ संचालक बाबा सीता राम ने मुख्यातिथि के हाथों ब्रह्म भोज संपन्न करवाकर भंडारे को शुरू कराया। इस मौके पर देशराज भटनागर, सुरेंद्र कौशिक, पंकज शर्मा, सतीश भारद्वाज, पंकज खुराना, डा सुभाष शर्मा इंद्री, सुनील खेड़ा, महिपाल कश्यप, राजेश कुमार, हुकमचंद सैनी, राकेश अरोड़ा मौजूद रहे।