पुलिस टीम दे रही थी गुड और बैड टच की जानकारी, छात्रा ने हौसला दिखा सुनाई आपबीती, पड़ोसी की करतूत बताई
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में एक छात्रा ने पुलिस की सेफ सिटी टीम को अपने साथ हुई घटना बताई। छात्रा ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले एक रिश्तेदार चाचा ने उसके साथ गलत हरकत की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। पुलिस की टीम स्कूली कक्षा में गुड और बैड टच के बारे में बता रही थी कि तभी छठी कक्षा को हौसला मिला और आपबीती बताई। उसने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारी में पड़ते चाचा की करतूत बताई तो महिला पुलिसकर्मी बच्ची को तुरंत अपने साथ थाने लेकर गई और आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया।
दरअसल, पुलिस की सेफ सिटी जागरूकता टीम थाना सदर पिहोवा के क्षेत्र के सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को गुड टच व बैड टच के बारे में जागरूक कर रही थी। मुख्य महिला सिपाही राजबीर कौर की बात सुनकर छठी कक्षा की एक छात्रा ने साहस का परिचय देते हुए आपबीती सुनाई।
छात्रा ने बताया कि कुछ माह पहले गर्मियों की छुट्टियों में पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार चाचा ने खेलते समय उसे घर के अंदर कमरे में ले जाकर जबरन गलत हरकत की थी। बच्ची ने यह बात अपनी मां को भी बताई थी, परिवार ने यह बात दबा दी थी। छात्रा की आपबीती सुन मुख्य सिपाही ने उसका हौसला बढ़ाया और उसे अपने साथ लेकर थाना सदर पिहोवा पहुंची।
मामला सामने आने पर थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने उप निरीक्षक तारो देवी के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल का मुआयना कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पोक्सो एक्ट के तहत आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बच्ची की बहादुरी ने न केवल बच्चों बड़े-बुजुर्गों को भी सीख दी
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि बच्चे साहस दिखाकर आगे बढ़ेेंगे तो पुलिस उनकी मदद करेगी और अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों की पीछे भेजेगी। इस बच्ची की बहादुरी ने न सिर्फ स्कूल के अन्य बच्चों को प्रेरित किया, बल्कि बड़े-बुजुर्गों को भी यह सीख दी कि ऐसे मामलों में चुप रहना अपराधियों को बढ़ावा देने जैसा है।
आमजन से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल-112 पर पुलिस को सूचना दें। पुलिस और आमजन मिलकर काम करें तो अपराधों पर रोक लगाई जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।