सांसद खेल स्पर्धा के मेडल और टी-शर्ट पर आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो
सांसद खेल स्पर्धा में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से कोने-कोने से आने वाले खिलाड़ियों को आजादी के अमृत महोत्सव की याद दिलाने में एक अनोखा मंच बना है। इस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सांसद खेल स्पर्धा में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से कोने-कोने से आने वाले खिलाड़ियों को आजादी के अमृत महोत्सव की याद दिलाने में एक अनोखा मंच बना है। इस स्पर्धा के प्रचार-प्रसार की सामग्री पर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के चिह्न अंकित किया गया है। इतना ही नहीं खिलाड़ियों को दिए जा रहे मेडल पर भी आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो प्रिट किया गया है। मेडल और प्रशंसा पत्र खिलाड़ियों को आजादी के अमृत महोत्सव की याद दिलाते रहेंगे।
सांसद नायब सिंह सैनी सोमवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम में आजादी के अमृत महोत्सव पर सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश की आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने पर सभी कार्यक्रमों का थीम आजादी का अमृत महोत्सव पर काम किया। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जोड़ना है। महोत्सव को जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से ही सभी कार्यक्रमों को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यह जानकारी भी दी जा रही है कि देश को आजाद करवाने में अनगिनत वीरों ने निस्वार्थ भाव से अपना प्राण न्यौछावर कर दिए। इन बलिदानों के कारण ही आज प्रत्येक नागरिक आजादी की हवा में सांसे ले रहा है।
प्रचार सामग्री दिलाएगी अमृत महोत्सव की याद
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सांसद खेल स्पर्धा का थीम भी आजादी का अमृत महोत्सव रखा गया। इसलिए खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सभी मेडल, प्रशंसा पत्र, बैनर, पोस्टर और टी-शर्ट पर आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो अंकित किया गया है। इस स्पर्धा में सभी प्रचार सामग्री पर आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो अंकित किया गया है। इस लोगो को देखकर खिलाड़ियों को हमेशा आजादी के अमृत महोत्सव की याद आती रहेगी। यह विषय हजारों लोगों के घरों तक इस प्रचार सामग्री के जरिये पहुंचेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।