Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरुक्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी जांच में हुआ शामिल, आखिर क्या है पूरा मामला?

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:58 AM (IST)

    लाडवा में पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी को जांच में शामिल किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी हरविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ घूम रहा है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी थी। तलाशी में हथियार बरामद हुए।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपित को जांच में किया शामिल। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, लाडवा (कुरुक्षेत्र)। गांव बकाली के नजदीक पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपित को पुलिस ने जांच में शामिल किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपित के पांव पर गोली लगने से वह घायल था और अस्पताल में भर्ती था। 27 अगस्त को लाडवा के गांव बकाली के पास अपराध अन्वेषण शाखा-टू की टीम और आरोपित के बीच मुठभेड़ के मुख्य आरोपित पंजाब के सिंगवाला मानसा निवासी हरविंद्र सिंह को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराध अन्वेषण शाखा-टू के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि 27 अगस्त को अपराध अन्वेषण शाखा-टू की टीम अपराध तलाश के संबंध में लाडवा एरिया में गश्त पर थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति, जिसके पास अवैध असला है, जो गांव बकाली से संभालखा रोड पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है।

    सूचना पर पुलिस टीम लाडवा से संभालखा रोड पर पहुंची, जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मियों ने अपने आप को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की, जिससे आरोपित के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

    आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पास से दो देशी पिस्टल, चार जिंदा राउंड बरामद हुए थे और मौके से तीन खोल, एक सिक्का भी बरामद हुआ था। घायल आरोपित को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाडवा में दाखिल करवाया गया था। आरोपित के खिलाफ थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

    क्या था पूरा मामला

    26 अगस्त के दिन मंगलवार को मुंह पर कपड़ा बांधकर एक युवक लाडवा के इंद्री चौक स्थित शराब के ठेके पर फायर करने की नियत से गया। इससे पहले कि वह अपने हथियार से ठेके पर फायर करता, ठेके पर बैठे गनमैन ने हमलावर को देख लिया और अपनी रिवाल्वर निकालकर हमलावर को ही ललकार दिया। ठेके पर गनमैन को हथियार के साथ देखकर हमलावर मौके से भाग गया।

    गनमैन भी ठेके पर तैनात सेल्समैन के साथ हमलावर के पीछे दौड़ पड़े। हमलावर पहले से किराए पर खड़ी कार में बैठकर भागने में कामयाब हो गया। गनमैन ने हमला करने आए आरोपित पर फायर भी किया, लेकिन वह बच गया। लाडवा पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

    शराब ठेकेदार को पहले धमकी मिली हुई थी। धमकियां मिलने के कारण ही ठेकेदार को गनमैन मिला हुआ था, जो उस समय ठेके पर मौजूद था। लाडवा पुलिस ने शराब ठेकेदार अमनदीप उर्फ दीपा की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner