ज्योतिसर में 80 करोड़ की लागत से बनेगा राम, कृष्ण और तिरुपति बालाजी का मंदिर
धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की गीता स्थली ज्योतिसर में उदुपी की संस्था श्रीरमनजन्य प्रतिष्ठान की तरफ से एक भव्य और विशाल मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

- मंदिर में स्थापित होगी 72 फुट बेस सहित भीम की प्रतिमा, प्रतिमा में नजर आएंगे महाभारत के दृश्य जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की गीता स्थली ज्योतिसर में उदुपी की संस्था श्रीरमनजन्य प्रतिष्ठान की तरफ से एक भव्य और विशाल मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण करने के लिए संस्था की तरफ से गांव ज्योतिसर में दो एकड़ जमीन खरीद ली गई है। इस जमीन पर भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और तिरुपति बालाजी के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गोशाला, विद्याशाला, वैदिक शोध केंद्र, यात्री निवास और यज्ञशाला का भी निर्माण होगा। इस प्रोजेक्ट पर संस्था की ओर से करीब 80 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर 23 जून को सुबह 10 बजे भूमि पूजन का कार्यक्रम भी होगा।
विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को अपने आवास स्थान पर संस्था के प्रतिनिधियों से बातचीत की। इससे पहले संस्था श्रीरमनजन्य प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि विपिन, प्रहलाद व ज्योतिसर से प्रवीण कुमार ने विधायक सुभाष सुधा से मुलाकात की और जगद्गुरु श्रीमान माधवाचार्य मुल्ला महासमस्थाना की तरफ से तैयार किए गए प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की और 23 जून को भूमि पूजन कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि उदुपी की संस्था द्वारा ज्योतिसर में मंदिर का निर्माण करने के लिए जो निर्णय लिया है, वह एक सराहनीय कदम है। यह संस्था मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुसार कुरुक्षेत्र को पर्यटन की ²ष्टि से ओर मजबूत करने का काम कर रही है। इस संस्था की ओर से ज्योतिसर में ढांड रोड की तरफ जाने वाली सड़क पर दो एकड़ जमीन खरीद ली है।
संस्था के प्रतिनिधि विपिन व प्रहलाद ने कहा कि जगदगुरु श्रीमान माधवाचार्य मुल्ला महासमस्थाना के आशीर्वाद से ज्योतिसर तीर्थ नगरी में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर नप की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, साहिल सुधा, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, भाजपा नेता रविद्र सांगवान, ज्योतिसर से प्रवीण कुमार, समाजसेवी प्रदीप झांब, पवन शर्मा मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।