कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर मिला पिहोवा से लापता किशोर
पिहोवा की गुरु नानक कालोनी से एक सप्ताह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ किशोर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर मिला। राजकीय रेलवे पुलिस ने जिला पुल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पिहोवा की गुरु नानक कालोनी से एक सप्ताह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ किशोर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर मिला। राजकीय रेलवे पुलिस ने जिला पुलिस की मदद से किशोर को उसके स्वजनों तक पहुंचाया गया। किशोर के मिलने के बाद स्वजनों ने राहत की सांस ली है। किशोर की माता रजनी व पिता सोमनाथ उनके बच्चे की तलाश में मदद करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया है। माता रजनी ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसका 12 वर्षीय बेटा संदीप घर से खेलने के लिए गया था। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। वे लगातार उसकी तलाश में थे। किशोर ने बताया कि वह गुरुद्वारा साहिब में लंगर खाने के बाद बस में बैठ गया। वह रास्ता भटक कर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया और कई दिन तक वहीं रहा। कई दिन से वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे देखा। बुधवार जब वह पानी पीने के लिए वाटर कूलर पर गया तो पुलिस ने उसे इंटरनेट मीडिया पर जारी हुई फोटो के जरिए पहचान लिया। जिसके बाद उसे बैठाकर लोकल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने वीडियो काल पर परिजनों को लिया और बच्चे की पहचान कराई। जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। स्कूल के ताले तोड़ मूवमेंट रजिस्टर सहित रिकार्ड चोरी किया
संवाद सहयोगी, शाहाबाद : राजकीय कन्या विद्यालय में मंगलवार की रात चोरों ने ताले तोड़कर मूवमेंट रजिस्टर और रिकार्ड सहित काफी सामान चोरी कर लिया गया।
पुलिस को दी शिकायत में राजकीय कन्या विद्यालय नंबर-पांच की मुख्याध्यापिका आरती ने बताया कि स्कूल स्टाफ मंगलवार को छुट्टी के बाद अच्छी तरह से ताले लगाकर गया था। जब वह बुधवार की सुबह स्कूल में पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ मिला। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो एक कंप्यूटर, प्रिटर, एक यूपीएस, विद्यार्थियों का हाजिरी रजिस्टर, बुक बैंक रजिस्टर, विद्यार्थियों की संख्या रिकार्ड रजिस्टर व वार्षिक रिजल्ट रजिस्टर को चोरों ने चोरी कर लिया है। चोर मूवमेंट रजिस्टर, शौचालय के पाइप, वाटर कूलर की टूंटियां व पाइप भी चोरी कर ले गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।