तमिल फिल्म डायरेक्टर ने धर्मनगरी में देखी लोकेशन, शूटिग के लिए बताई उपयुक्त
तमिल फिल्मों के लाइन डायरेक्टर राजेंद्र धीमिरे ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कई ऐसे स्थल हैं जहां पर फिल्मों की शूटिग की जा सकती है। वह इसी योजना को देखते ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : तमिल फिल्मों के लाइन डायरेक्टर राजेंद्र धीमिरे ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कई ऐसे स्थल हैं, जहां पर फिल्मों की शूटिग की जा सकती है। वे इसी योजना को देखते हुए ही कुरुक्षेत्र के इन तीर्थ स्थलों का अवलोकन करने पहुंचे हैं। उन्होंने शनिवार को कुरुक्षेत्र के इन तीर्थ स्थलों का भ्रमण भी किया है। ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर और शेख चेहली के मकबरे के साथ ही हर्ष के टीले का अवलोकन करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें कई लोकेशन पसंद आई हैं। यहां पर फिल्म की शूटिग की जा सकती है। अब वह इन लोकेशनों पर शूटिग के अन्य सहयोगियों से बातचीत करेंगे। कुरुक्षेत्र से उनका सहयोग कर रहे कलाकार सुधीर ढांडा ने कहा कि अब कुरुक्षेत्र पर भी कई फिल्म निर्माताओं की नजर है। इसी को देखते हुए तमिल फिल्मों के लाइन डायरेक्टर राजेंद्र धीमिरे और सोनू सिधानियां कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं। यही टीम प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता कमल हासन के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक बड़ी फिल्मों की शूटिग कुरुक्षेत्र में शुरू होने पर यहां के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।