Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओलिपिक में पहलवानों के उम्दा प्रदर्शन पर बांटी मिठाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Aug 2021 11:50 PM (IST)

    टोक्यो ओलिपिक में भारतीय पहलवानों के शानदार प्रदर्शन पर कुरुक्षेत्र के युवा पहलवानों के चेहरे खिल उठे। गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित कुश्ती केंद्र कोच जसविदर सिंह ने पहलवानों को मिठाई खिलाई और उनहें पूरा मैच दिखाया।

    Hero Image
    ओलिपिक में पहलवानों के उम्दा प्रदर्शन पर बांटी मिठाई

    जासं, कुरुक्षेत्र : टोक्यो ओलिपिक में भारतीय पहलवानों के शानदार प्रदर्शन पर कुरुक्षेत्र के युवा पहलवानों के चेहरे खिल उठे। गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित कुश्ती केंद्र कोच जसविदर सिंह ने पहलवानों को मिठाई खिलाई और उनहें पूरा मैच दिखाया। 57 किलो भार वर्ग में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलिपिक के फाइनल में प्रवेश करने पर खुशी जताई। कोच जसविद्र सिंह ने कहा कि टोक्यो ओलिपिक में भारतीय पहलवानों का खेल शानदार रहा है। पहलवानों से इस बार भी पदक की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुश्ती केंद्र पर टोक्यो ओलिपिक का लाइव दिखाया गया। पहलवानों को हर दाव की बारीकी बताई। दूसरे देशों के पहलवानों के कई अच्छे दाव पहलवानों ने सीखे हैं। सभी पहलवानों ने जीत की खुशी में लड्डू बांटे और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि रवि गोल्ड मेडल लेकर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम तो बाबा के भेरोसे चलते हैं.भजन पर झूमे श्याम प्रेमी

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : श्याम प्रेमी परिवार ने नए बस स्टैंड के शिव मंदिर में 271वां श्री श्याम ताली कीर्तन

    किया गया। श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि इस मंदिर में श्री श्याम ताली कीर्तन में गायक हर्ष गोयल सहित श्याम प्रेमियों ने भजनों की प्रस्तुति दी।

    खाटू श्याम कथा में बताया गया कि खाटू श्याम जी हारे के सहारे के नाम से जगत में विख्यात हैं। दिनोंदिन श्यामप्रेमियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जगह-जगह श्याम जी का प्रचार-प्रसार हो रहा है। इस दौरान श्याम जी का गूंज रहा जयकारा, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं और तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार इत्यादि भजनों पर ताली बजाते हुए श्याम प्रेमियों ने कीर्तन किया। भजनों के बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस मौके पर दिनेश गोयल व अरुण गोयल, मोहित तायल, अनिल मित्तल, गौरव गुप्ता, संजय चौधरी, सुमित सिगला, योगेंद्र अग्रवाल, अजय गुप्ता, कविता गोयल, रीटा गोयल, इंदु गोयल, मीनू गोयल, सुषमा अग्रवाल, स्वीटी मित्तल व परमजीत कौर मौजूद रही।

    comedy show banner
    comedy show banner