युवक को थप्पड़ मारने पर हुआ विवाद, थाने के बाहर उपनिरीक्षक को पीटा; वर्दी भी फाड़ी
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में एक युवक को थप्पड़ मारने पर विवाद हो गया। थाने के बाहर महिला समेत तीन लोगों ने सब-इंस्पेक्टर से मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। व ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। पिहोवा सदर थाना पुलिस के बाहर युवक को उपनिरीक्षक द्वारा थप्पड़ मारने पर विवाद हो गया। थाने के बाहर महिला सहित तीन लोगों ने उपनिरीक्षक के साथ मारपीट की। आरोपितों ने उपनिरीक्षक की वर्दी फाड़ दी।
मामले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है, वहीं महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक निर्मल सिंह को सौंपी गई है।
शनिवार रात को गांव उस्मानपुर की महिला गीता ने डायल 112 पर अपने पति संजय की शिकायत की। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पिहोवा सदर थाना पुलिस में ले आई। पुलिस वालों ने दोनों को समझाकर भेज दिया कि सुबह इस मामले को आपस में बैठकर सुलझा लेंगे। इसके बाद संजय का भाई बिट्टू व अन्य लोग थाने में पहुंच गए।
उसी समय थाने के बाहर महिला के देवर बिट्टू की उपनिरीक्षक राजेश के साथ किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। वीडियो में महिला गीता व संजय के भाई ने पुलिस वाले के साथ गाली-गलौज की।
वीडियो में आरोपित पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करता व उसकी वर्दी को फाड़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। जो युवक वीडियो बना रहा था, वह भी पुलिस वाले को गालियां देता सुनाई दे रहा है और वीडियो बना लेने की बात कह रहा है।
महिला ने कहा- देवर को मारा थप्पड़
महिला गीता का आरोप है कि पुलिस वाला नशे में धुत था। उसने उसके देवर को बेवजह थप्पड़ मारा। जिस कारण से उसके देवर ने अपने बचाव में पुलिस वाले को मारा। महिला ने कहा कि उसके देवर ने पुलिस वाले की वर्दी नहीं फाड़ी।
महिला के पति संजय ने बताया कि बीती रात उसका और उसकी पत्नी का झगड़ा हो गया था। वह शराब पीकर घर नहीं आ रहा था। जिस कारण पुलिस उन्हें थाने ले आई। बात हो जाने के बाद वह थाने से बाहर जाने लगे तो पुलिस कर्मचारी ने नशे उसे व उसके भाई को थप्पड़ मारा।
महिला के बयान में विरोधाभास
महिला का कहना है कि पुलिस कर्मी राजेश कुमार नशे में था उसने उसके देवर को थप्पड़ मारा और वीडियो बनाते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। देवर ने केवल अपना मोबाइल पुलिस वाले से वापस लेने का प्रयास किया था, लेकिन महिला की बातों में उस समय विरोधाभास नजर आया, जब महिला को बताया कि वीडियो में उसके देवर द्वारा पुलिस वाले के साथ मारपीट की जा रही है। तो वह अपने बयान से बदल गई और अपने देवर को बचाने के लिए कहा कि पुलिस कर्मचारी से बचाव किया है।
उपनिरीक्षक को किया निलंबित, महिला सहित तीन पर केस दर्ज
डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है, वहीं संजय, बिट्टू व गीता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।