कुरुक्षेत्र में स्नेकमैन को कोबरा ने काटा, डिब्बे में बंद कर लेकर पहुंचा अस्पताल, जान पर खेलकर किया रेस्क्यू
कुरुक्षेत्र के गांव मद्दीपुर में स्नेकमैन गुरमीत को एक कोबरा ने पकड़ते समय काट लिया। सांप काटने के बाद भी गुरमीत ने उसे नहीं छोड़ा और डिब्बे में डालकर अस्पताल ले गया जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। उपचार के दौरान भी गुरमीत ने कोबरा का ध्यान रखा और बताया कि वह अपनी जान पर खेलकर सांप को रेस्क्यू करके लाया है।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। गांव मद्दीपुर में एक घर से सांप पकड़ते हुए स्नेकमैन गुरमीत को कोबरा ने हाथ पर काट दिया। स्नेकमैन ने काटने के बाद भी सांप को वहीं नहीं छोड़ा और मौके से सांप को डिब्बे में रेस्क्यू कर अपने साथ आपातकालीन विभाग पहुंच गया।
यह सुनते ही अस्पताल के आपातकालीन विभाग में सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। कई लोगों ने डिब्बे में बंद फुंकारते हुए सांप की वीडियो बनानी शुरू कर दी। उपचार के दौरान भी स्नेकमैन गुरमीत ने डिब्बे में बंद कोबरा का ध्यान रखा। वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों ने जाते ही स्नेकमैन का उपचार शुरू कर दिया।
गुरमीत ने बताया कि वह अपनी जान पर खेलकर इस सांप को रेस्क्यू करके लाया है। इसे ऐसे ही कहीं भी छोड़ नहीं सकता। नहीं तो इस जीव की जान को और इससे किसी दूसरे की जान को खतरा हो सकता है। जब वह ठीक हो जाएगा तब उसे जंगल में छोड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।