Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो और जीनो दो का संदेश देती फिल्म फोर्टी प्लस की हुई शू¨टग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Aug 2018 01:09 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जियो ऐसे कि ¨जदगी न मिलेगी जियो ऐसे कि ¨जदगी न मिलेगी दोबारा, हौसला हारने वालों को नहीं मिलता किनारा। इन्हीं पंक्तियों ...और पढ़ें

    Hero Image
    जियो और जीनो दो का संदेश देती फिल्म फोर्टी प्लस की हुई शू¨टग

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

    जियो ऐसे कि ¨जदगी न मिलेगी दोबारा, हौसला हारने वालों को नहीं मिलता किनारा। इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करती जियो और जीने दो का संदेश देती फिल्म फोर्टी प्लस की शू¨टग टैगोर ग्लोबल स्कूल में की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश को समाहित किए इस फिल्म के कुछ ²श्यों की शू¨टग के लिए मशहूर फिल्म अभिनेत्री साजिदा खान व फिल्म के अन्य कलाकार ग्लोबल टैगोर स्कूल पहुंचे। जहां विद्यालय की प्रधानाचार्या केसर पटेल व स्कूल निदेशक कीमती लाल वत्ता ने फिल्म की पूरी टीम व लेखक, निर्माता-निर्देशक रा¨जद्र वर्मा का स्वागत किया। फिल्म की शू¨टग को विद्यालय के समूचे स्टाफ एवं बच्चों ने बड़ी बारीकी से देखा, समझा व जानकारी भी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के कलाकार स्कूल के बच्चों से मिले और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए। अभिनेत्री साजिदा खान ने बताया कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में फिल्म की शू¨टग का हिस्सा बनना उनके लिए यादगार पल रहा। उन्होंने बताया कि फोर्टी प्लस अनुभव और जोश का संगम है। अनुभव जो हारकर मिलता है और जोश जो सपना देता है। आइना देखकर जीने वाले लोगों से सफलता दूर भागती है। फोर्टी प्लस से शुरू होती है ¨जदगी की असली शुरुआत। ये फिल्म देश की बेटियों के जन्म से लेकर उसके जीवन के 40 वर्ष पूर्ण होने तक के बीच की अवधि के उतार-चढ़ाव, संघर्ष और खुशियों को संजोए हुए है।