शाहाबाद चीनी मिल अब तक शुगर रिकवरी में अव्वल : सिवाच
शाहाबाद सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक सतिद्र सिवाच ने प्रदेश भर के सहकारी शुगर मिलों में शाहाबाद शुगर मिल की रिकवरी सबसे अधिक चल रही है। उन्होंने क ...और पढ़ें

- 10 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का किया भुगतान संवाद सूत्र, शाहाबाद मारकंडा : शाहाबाद सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक सतिद्र सिवाच ने प्रदेश भर के सहकारी शुगर मिलों में शाहाबाद शुगर मिल की रिकवरी सबसे अधिक चल रही है। उन्होंने कहा कि इस बार गन्ने की फसल में बीमारी का प्रकोप रहा है। इसके कारण प्रदेश की सभी शुगर मिलों में चीनी की रिकवरी कम चल रही है। इन हालातों में भी शाहाबाद शुगर मिल की आन डेट शुगर रिकवरी 11.07 प्रतिशत और टू डेट रिकवरी 10.30 प्रतिशत है। यह प्रदेश के सभी शुगर मिलों में सबसे अधिक है। उन्होंने ने बताया शाहाबाद शुगर मिल को 18 नवंबर को चालू कर दिया गया था। उस दिन से अभी तक 61.39 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की है। इस गन्ने की पिराई से 6.10 लाख क्विटल चीनी का उत्पादन किया गया है। इतना नहीं इस सीजन में अभी तक शुगर मिल की ओर से 3.98 करोड़ यूनिट बिजली का हरियाणा विद्युत निगम को निर्यात किया है।
खड़े गन्ने की सर्वे रिपोर्ट तैयार
उन्होंने कहा कि मिल प्रशासन की ओर से मिल क्षेत्र में खड़े गन्ने का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की गई है। किसानों को पूरे गन्ने की खरीद होने के तक मिल को चालू रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को 10 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह मिल में जड़ रहित और पूरी तरह से साफ गन्ना लेकर ही पहुंचे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।