Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन यात्रा करनी है तो पढ़ लें यह खबर, चार दिन तक कई Train cancel, कुछ के रूट हुए Divert

    कुरुक्षेत्र जंक्शन पर नॉन Interlocking कार्य के चलते अगले चार दिन दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद किया गया है जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 26 Jul 2019 12:25 PM (IST)
    ट्रेन यात्रा करनी है तो पढ़ लें यह खबर, चार दिन तक कई Train cancel, कुछ के रूट हुए Divert

    जेएनएन, कुरुक्षेत्र। अगर आप आज से 28 जुलाई तक रेल से यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो एक बार ट्रेनों की स्थिति के बारे में पड़ताल कर लें, क्योंकि कुरुक्षेत्र जंक्शन पर नॉन Interlocking कार्य के चलते अगले चार दिन दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद किया गया है, जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसएन गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक Interlocking पैनल शुरू होने के बाद ट्रेनों के समय में बचत होगी और प्लेटफार्म पर जगह नहीं मिलने की वजह से ट्रेनों को आउटर पर खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें की गईं रद और डायवर्ट

    नई दिल्ली से कुरुक्षेत्र ट्रेन नंबर 64465, कुरुक्षेत्र से दिल्ली ट्रेन 64454, कुरुक्षेत्र से अंबाला ट्रेन 74993, अंबाला से कुरुक्षेत्र ट्रेन 74994, अंबाला से कुरुक्षेत्र ट्रेन 64546, कुरुक्षेत्र से अंबाला ट्रेन 64545 और कुरुक्षेत्र से अंबाला ट्रेन 64547 को 25, 26, 27 व 28 जुलाई तक रद किया गया है। 64463 ट्रेन नई दिल्ली से कुरुक्षेत्र, 64462 कुरुक्षेत्र से निजामुद्दीन ट्रेन को भी चारों दिन के लिए रद किया गया है, जबकि 64461 निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र ट्रेन को 27 तक रद किया गया है। 11901 ट्रेन संख्या मथुरा से कुरुक्षेत्र को पानीपत तक किया गया है। इसके बाद यह ट्रेन 11902 पानीपत से वापस मथुरा के लिए रवाना होगी। ट्रेन का यह शेड्यूल 25 व 26 जुलाई को रहेगा।

    इसके अलावा 19717 संख्या जयपुर से चंडीगढ़ ट्रेन 25, 26, 27 व 28 तक वाया रोहतक, पानीपत से होकर चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 19717 चंडीगढ़ से वाया पानीपत, रोहतक से होते हुए जयपुर पहुंचेगी। वहीं कुरुक्षेत्र-जींद चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 54038-37, 54040-39, 54048-47, 54042-41 ट्रेनें पिहोवा रोड तक आएंगी और वहीं से जींद के लिए रवाना हो जाएंगी। इसके अलावा 22429 दिल्ली-पठानकोट, 22430 पठानकोट-दिल्ली 12460 अमृतसर-नई दिल्ली, 12459 नई दिल्ली-अमृतसर, 14717 बीकानेर-हरिद्वार, 14718 हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन 27 जुलाई को रद रहेंगी।

    वहीं 12925 ट्रेन बांद्रा टाउन -अमृतसर, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर से अमृतसर पहुंचेगी। 14649 ट्रेन जयनगर-अमृतसर वाया लखनऊ, मुरादाबाद, सहारनपुर से होते हुए अपने निर्धारित स्थल तक पहुंचेगी। इसके अलावा 28 जुलाई को 22429 दिल्ली-पठानकोट, 22430 पठानकोट से दिल्ली ट्रेन को रद किया गया है। वहीं 01709 जबलपुर-अटारी को डायवर्ट किया गया है। 14553 दिल्ली से अंब अदूरा को वाया दिल्ली, गाजियाबाद से डायवर्ट किया गया है। 14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ ट्रेन को वाया मेरठ से होकर गुजारा जाएगा।

    28 को शुरू कर दिया जाएगा प्लेटफार्म

    कुरुक्षेत्र रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक एसएन गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक Interlocking के लिए कुरुक्षेत्र जंक्शन पर चार दिन तक काम किया जाएगा। 28 जुलाई की रात तक काम पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद पैनल बटनों से आपरेट होगा। साथ ही प्लेटफार्म नंबर चार और पांच भी 28 से शुरू हो जाएगा।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप