Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ पुनर्जागरण को लेकर कुरुक्षेत्र में होगा शास्त्र मंथन : किशोर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 29 Oct 2018 01:33 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अखिल भारतीय सर्वमंगला कुंभ सेवा समिति की ओर से देश भर में कुंभ पुनर्जागरण को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुंभ पुनर्जागरण को लेकर कुरुक्षेत्र में होगा शास्त्र मंथन : किशोर

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अखिल भारतीय सर्वमंगला कुंभ सेवा समिति की ओर से देश भर में कुंभ पुनर्जागरण को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र में तीन से सात दिसंबर तक शास्त्र मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगोष्ठी व अन्य कार्यक्रमों सहित पंच दिवसीय लक्षाहुति शिव शक्ति अंबा महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। समिति की ओर से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति के सचिव श्याम किशोर ने बताया की सांस्कृतिक पुनर्जागरण का यह कार्यक्रम स्वामी चिदात्मन महाराज के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत शास्त्र मंथन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस के तहत चार से छह दिसंबर तक दोपहर बाद राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसमें पहुंचे देश भर के संत महात्मा द्वादश आयोजन को लेकर अपने विचार रखेंगे। इसी तरह चार दिसंबर को सुबह द्वादश कुंभ : अवधारणा और आवश्यकता विषय पर संगोष्ठी होगी, इससे अगले दिन पांच दिसंबर को सांस्कृतिक पुनर्जागरण और भारत तथा छह दिसंबर को गीता और कुरुक्षेत्र का महत्व विषय पर संगोष्ठी होगी। इसके साथ ही कुंभ महोत्सव का शुभारंभ तीन से शुरू होगा यह कार्यक्रम सात दिसंबर तक चलेंगे। इसमें तीन दिसंबर को उत्पन्ना एकादशी स्नान, छह दिसंबर को कुंभ स्नान, सात दिसंबर को अमावस्या पर मुख्य कुंभ स्नान और पंचदिवसीय लक्षाहुति शिव शक्ति अंबा महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर नीरज कुमार मौजूद रहे।