Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्व समाज कल्याण सेवा समिति ने हरिपुर में लगाया शिविर, 65 लोगों ने किया रक्तदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2022 05:42 PM (IST)

    शहीद-ए-आजम भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर रविवार को सर्व समाज कल्याण सेवा समिति की ओर से गांव हरिपुर में रक्तदान शिविर लगाया गया। समिति पद ...और पढ़ें

    Hero Image
    सर्व समाज कल्याण सेवा समिति ने हरिपुर में लगाया शिविर, 65 लोगों ने किया रक्तदान

    फोटो संख्या : 24 जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

    शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर रविवार को सर्व समाज कल्याण सेवा समिति की ओर से गांव हरिपुर में रक्तदान शिविर लगाया गया। समिति पदाधिकारी तरुण ने बताया कि शिविर में 65 युवाओं ने रक्तदान कर शहीदों को नमन किया। शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया। सुमन और उनके बेटे गुरविद्र सिंह ने भी एकसाथ रक्तदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने कहा कि आज हम उन सभी शहीदों के ऋणी हैं जिन्होंने हमें आजादी दिलाई। जिनकी वजह से आज हम खुले में सांस ले रहे हैं। उन शहीदों ने देश के लिए हंसते हंसते-फांसी के फंदे को चूम लिया। महात्मा ज्योतिराव फुले यूथ ग्रुप हरिपुर के प्रधान प्रिस सैनी ने कहा कि युवाओं को शहीदों से प्रेरणा लेकर देशहित में अपना योगदान देना चाहिए। सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने समिति के पदाधिकारियों से परामर्श कर प्रिस हरिपुर को शाहाबाद हलके का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर समिति के प्रदेश उप प्रधान कर्मवीर सैनी, को आर्डिनेटर अविनाश कौर, ब्लाक पिहोवा प्रधान जसबीर सिंह, सह सचिव टोनी रोहल्ला, पूनम कोहली, सतीश नीमवाला, जस्सी सैनी, सुरजीत सिंह मौजूद रहे। नान टीचिग क्लब में रक्तदान शिविर कल

    सर्व समाज कल्याण सेवा समिति की ओर से 22 मार्च मंगलवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के नान टीचिग क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी नहीं आती है बल्कि शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। 18 साल से ऊपर के हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह के अंतराल में रक्तदान करते रहना चाहिए।