Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत थॉमस स्कूल ने गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड होल्डर राजलक्ष्मी का किया स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 06:40 AM (IST)

    गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड होल्डर समाजसेविका राजलक्ष्मी मांडा कन्याकुमारी से कश्मीर तक तिरंगा यात्रा निकाल रही हैं। वे सोमवार को पिहोवा के संत थॉमस कॉन्वेंट स्कूल संधौली में पहुंची। जहां स्कूल प्रिंसीपल माइकल कॉलिन्स ने उनका पिहोवा पहुंचने पर स्वागत किया।

    संत थॉमस स्कूल ने गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड होल्डर राजलक्ष्मी का किया स्वागत

    संवाद सहयोगी, पिहोवा : गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड होल्डर समाजसेविका राजलक्ष्मी मांडा कन्याकुमारी से कश्मीर तक तिरंगा यात्रा निकाल रही हैं। वे सोमवार को पिहोवा के संत थॉमस कॉन्वेंट स्कूल संधौली में पहुंची। जहां स्कूल प्रिंसीपल माइकल कॉलिन्स ने उनका पिहोवा पहुंचने पर स्वागत किया। राजलक्ष्मी ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा 15 अगस्त को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, जोकि दिल्ली, कुरुक्षेत्र से होते हुए पिहोवा पहुंची और आगे अंबाला, जालंधर से होते हुए कश्मीर पहुंचेगी और वहां तिरंगे को लहराया जाएगा। राजलक्ष्मी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर से 370 धारा व 35ए हटाए जाने के बाद देश संपूर्ण हो सका है। अभी तक एक ही देश में अलग-अलग कानून लागू हो रहे थे, जोकि भारत की अखंडता और एकता के लिए सही नहीं था। लोगों में इसी जागरूकता को लाने के उद्देश्य से उन्होंने तिरंगा यात्रा की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है, बल्कि पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं। प्रिसिपल माइकल कॉलिन्स ने कहा कि राजलक्ष्मी का मिशन सराहनीय है। वे देश की पहली ऐसी महिला बनने वाली हैं जोकि कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें