आरपीएफ ने हवन कर मनाया आजादी का 75वां अमृत महोत्सव
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के परिसर में थाना प्रभारी विनीत गौतम की अध्यक्षता में हवन में आहुति डाल आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया।

- हवन के बाद आरपीएफ थाना में लगाया भंडारा - आरपीएफ इस मानसून में रेलवे की जमीन पर लगाएगा 1350 पौधे जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के परिसर में थाना प्रभारी विनीत गौतम की अध्यक्षता में हवन में आहुति डाल आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया। हवन के बाद आरपीएफ थाने में भंडारा लगाया गया। जिसमें सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
आरपीएफ थाना प्रभारी विनीत गौतम ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें भागीदार बनने के लिए रविवार को थाना परिसर में हवन हुआ। जिसमें आरपीएफ, जीआरपी सहित रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक साथ हवन में आहुति डाल सबके मंगल की कामना की। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को स्वच्छता और जल बचाओ के प्रति जागरूक किया गया। वहीं इसके साथ ही यात्रियों को ट्रेनों में साफ-सफाई रखने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार, सीएमआइ विनोद कुमार, सुरेश लाठर, उपनिरीक्षक रीता पाठक, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक अवतार सिंह, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश कुमार, सिपाही गजे सिंह, सुलेंद्र कुमार, सतीश, नरेश विकास व हरिओम मौजूद रहे। रेलवे की जमीन में लगाएगा 1350 पौधे
एसआइ रीता पाठक ने बताया कि दिल्ली रेल मंडल ने आरपीएफ को इस मानसून सीजन में 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। इसमें से आरपीएफ पोस्ट कुरुक्षेत्र को एक जुलाई से अगले तीन माह के अंदर 1350 लगाने का लक्ष्य दिया है। जिस पर आरपीएफ ने काम शुरू कर दिया है। तीन दिनों में आरपीएफ ने 100 से अधिक पौधे रोपित कर दिए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।