Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोटरी क्लब ने सरकारी स्कूल में भेंट किया वाटर कूलर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Jun 2021 07:47 AM (IST)

    शाहाबाद रोटरी क्लब शाहाबाद ने गांव बीड़ सूजरा के सरकारी स्कूल में वाटर कूलर लगवाया है। यह वाटर कूलर समाजसेवी महेंद्र पाल छाबड़ा ने भेंट किया है।

    Hero Image
    रोटरी क्लब ने सरकारी स्कूल में भेंट किया वाटर कूलर

    संवाद सहयोगी, शाहाबाद : रोटरी क्लब शाहाबाद ने गांव बीड़ सूजरा के सरकारी स्कूल में वाटर कूलर लगवाया है। यह वाटर कूलर समाजसेवी महेंद्र पाल छाबड़ा ने भेंट किया है।

    बाबैन के खंड शिक्षा अधिकारी रणबीर सिंह व क्लब के सदस्यों ने वाटर कूलर स्कूल को भेंट किया। क्लब के सचिव डा. आरएस घुम्मन ने बताया कि महेंद्रपाल छाबड़ा और इनके भाई सुभाष छाबड़ा एनआरआई लंबे समय से क्लब के साथ जुड़े हुए हैं और समय-समय पर जन सेवा में बड़ा सहयोग देते हैं। प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. एसएस अहूजा ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्कूल प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने वाटर कूलर भेंट करने के लिए रोटरी क्लब व महेंद्र छाबड़ा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच ज्योति सैनी, त्रिलोक सिंह नंबरदार, गुरदयाल सिंह, बालकृष्ण, प्रीतपाल सिंह ढिल्लों, राजकुमार गर्ग व आशुतोष गर्ग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएलएसए मास्क और सैनिटाइजर वितरित करेगा

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि डीएलएसए करनाल मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, ट्रयू वेल्यू उमरी जीटी रोड कुरुक्षेत्र के साथ मास्क व सैनिटाइजर वितरण करेगा। इसके लिए सुरक्षा जीवन का अर्थ है-सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ है नाम से एक कैंपेन चलाया जाएगा। इसमें सक्षम युवा विभिन्न स्थानों पर मास्क और सैनिटाइजर वितरण करेंगे। कैंपेन के लिए सक्षम युवाओं व पीएलवी की ड्यूटी लगाकर शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार पीएलवी अमनप्रीत 14 जून को उदयान केयर सेंटर सेक्टर-7 में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जाएगा। 5 जून को सक्षम युवा चंद्रमणी जीवनमय विश्वास संस्था बाल आश्रम लाडवा, 16 जून को सक्षम युवा बलवंत विश्वास बाल आश्रम शाहाबाद, 17 जून को सक्षम युवा बलवंत वात्स्लय वाटिका कुरुक्षेत्र और 18 जून को सक्षम युवा बलवंत जिला कारागार कुरुक्षेत्र में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करेंगे।