Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: 'जैसा ज्ञान राहुल गांधी को वैसा ही सुरजेवाला को', सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर बोला हमला

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 05:52 PM (IST)

    सीएम नायब सैनी (Lok Sabha Election 2024) मंगलवार रात को हरियाणा के शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पार्टी पर कई जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुबह में कैंडिडेट तैयार करती है शाम होते - होते उम्मीदवार चुनाव लड़ने से मना कर देते हैं। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

    Hero Image
    Haryana News: मां भद्रकाली मंदिर में पूजा करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, साथ में सुभाष सुधा व नवीन जिंदल

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। (Haryana Lok Sabha Election Hindi News) मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्वहीन है। जिन लोगों को कांग्रेस सुबह चुनाव लड़ने के लिए तैयार करती है वह लोग शाम होते-होते ही चुनाव लड़ने से इन्कार कर देता है। हालत यह है कि कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम सैनी ने शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर के किए दर्शन

    वह मंगलवार रात को हरियाणा (Haryana News) के एकमात्र शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उनके साथ राज्यमंत्री सुभाष सुधा व कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र (Kurukshetra Lok Sabha Seat) से प्रत्याशी नवीन जिंदल भी थे।

    जैसा ज्ञान राहुल गांधी को है वैसा ही सुरजेवाला को-सीएम

    सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) पर लगे 48 घंटे चुनाव प्रचार के बैन पर उन्होंने कहा कि सुरजेवाला राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पास बैठते हैं इसलिए जैसा ज्ञान राहुल गांधी को है वैसा ही सुरजेवाला को। जेजेपी द्वारा अपने पांच प्रत्याशियों को मैदान में उतरने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस से तो अच्छा है कि उन्होंने कम से कम पांच लोगों को तो चुनाव में उतारा है।

    यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: एडवांस रजिस्ट्रेशन ने प्रशासन के छुड़ाए पसीने, टोकन के लिए मची आपाधापी; 29 जून से यात्रा शुरू

    पीएम मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री- सीएम सैनी

    कांग्रेस ने तो अब तक एक भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतारा। नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस नेता आपस में उलझे हुए हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश की जनता इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 400 पार के नारे को साकार करेगी। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में अब नहीं चलेंगी 10 साल पुरानी स्कूल बसें, महेंद्रगढ़ हादसे के बाद प्रशासन का बड़ा फैसला