Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मनगरी से 12 को सफर भरेगी गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन, तैयारियां की पूरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 07:55 AM (IST)

    कुरुक्षेत्र। रेलवे ने कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से खजुराहो तक जाने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन को 12 सितंबर से चलाने की हरी झंडी दे दी है।

    धर्मनगरी से 12 को सफर भरेगी गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन, तैयारियां की पूरी

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : रेलवे ने कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से खजुराहो तक जाने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन को 12 सितंबर से चलाने की हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के स्थानीय अधिकारियों ने ट्रेन चलने से पहले ही रेलवे स्टेशन पर उसके लिए पुख्ता इंतजाम कर दिए है। ट्रेन का पहला व अंतिम स्टेशन कुरुक्षेत्र ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले टिकट काउंटर को पुराने भवन से निकालकर नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। जिससे गीता जयंती ट्रेन के लिए रिजर्वेशन कराने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद लगा रहे रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर हैंड सैनिटाइजर मशीन भी लगवा दी है। जिससे प्रत्येक यात्री हर पांच सैकेंड में अपने हाथ सैनिटाइज कर सकेंगे। ट्रेनों की संख्या बढ़कर पांच हुई

    स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 4 ट्रेन जनशताब्दी, सचखंड, पश्चिम और शहीद एक्सप्रेस का ठहराव कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया था। जिसमें प्रतिदिन 350 से 400 यात्री आवाजाही कर रहे हैं। इनके बाद अब कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर एक और ट्रेन

    का ठहराव शुरू हो गया है। अब ट्रेनों की संख्या पांच हो चुकी हैं। वहीं खास बात यह है कि यह ट्रेन कुरुक्षेत्र स्टेशन से ही शुरु व खत्म होती है।

    12 सितंबर से एप पर मिलेगी जानकारी

    यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने सभी कोविड-19 स्पेशल ट्रेनों की जानकारी ट्रेन एप पर दी जा रही है। एप में गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन की जानकारी यात्री अपने मोबाइल पर 12 सितंबर से देख पाएंगे। एप में ट्रेन की लोकेशन देखने के लिए ट्रेन का नया नंबर यानी कोविड-19 में दिया गया स्पेशल नंबर, जो कि 01841 व 01842 है, डालकर देख सकेंगे।

    ट्रेन का समय

    कुरुक्षेत्र से खजुराहो जाने का समय - दोपहर 2:55 पीएम

    खजुराहो से कुरुक्षेत्र आने का समय - सुबह 12:40 एएम तीन महीने बाद चंडीगढ़ रोडवेज बस सेवा को मिली हरी झंडी

    चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा रोडवेज बसों को चंडीगढ़ आने व जाने की हरी झंडी दे दी है। बता दे कि तीन माह बाद चंडीगढ़ रोडवेज बस सेवा 16 सितंबर से दोबारा से शुरू हो जाएगी। यात्रियों के हिसाब से कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो से चंडीगढ़ के लिए बसों को भेजा जाएगा।